• October 23, 2018

गौवंश तस्करी — 5 गिरफ्तार

गौवंश तस्करी — 5 गिरफ्तार

प्रतापगढ——अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ श्री विक्रम सांखला ने गौवंश तस्करी के आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश प्रदान किये है।

थाना प्रभारी धमोतर शंभुसिंह ने गोवंश तस्करी की सूचना मिलने पर ए एस आई शिवलाल को मय जाप्ते के नाके बंदी के निर्देश प्रदान किये जिस पर प्रातः 2 पीकअप छोटी सादडी की तरफ से आई जिसमें गौवंश भरे होने पर पुलिस द्वारा उनसे अनुज्ञा पत्र मांगा गया तो आरोपीगण पर अनुज्ञा पत्र नही होने से पुलिस ने जगदीश पिता मांगीलाल बंजारा, सुरेश पिता कालु , भरत पिता नागजी, हेमन्त पिता प्रभुलाल, राजु पिता बाबुराम, निवासीयान रामदेवरा को गोवंश अधिनियम में गिरफतार किया जप्त शुदा 5 बेलो को महावीर गोर्धन गौशाला बारावरदा के सिपुर्द किया।

प्रकरण की जानकारी देते हुए पशु क्रुरता निवारण समिति प्रतापगढ के कार्यकारी सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबीर द्वारा गौवंश की तस्करी की सूचना मिलने पर उन्होने पुलिस थाना धमोतर शंभुसिंह को अवगत कराया एवं प्रतापगढ काइन हाउस प्रबन्धक दिलीप तिवारी मोके पर पहूंचे छोटी सादडी की तरफ से दो पीकअप आई जिनमे गौवंश भरा हुआ था।

थाना धमोतर के पुलिस जाप्ता ने गौवंश को जप्त कर आरोपीगण को गौवंश अधिनियम के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ श्री विक्रम सांखला के समक्ष पेश किया जंहा से न्यायालय द्वारा उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश प्रदान किये है ।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply