• August 12, 2018

गोहाना में विकास पिटारा — 53 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

गोहाना में विकास पिटारा — 53 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

गोहाना (सोनीपत), 12 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को गोहाना में किसान धन्यवाद रैली में गोहाना हलके के लिए विकास योजनाओं का पिटारा खोला। मुख्यमंत्री ने इस रैली में 53 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये की विकास योजनाओं का रैलीस्थल पर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

गोहाना हलके की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 56 करोड़ रुपये की घोषणाएं की। इसके अलावा गोहाना शहर के लिए पांच करोड़ व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये अलग से देने की घोषणा भी की।

रविवार को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें 49.50 लाख रुपये की लागत से फव्वारा चौक से ड्रेन नंबर-8 तक टायल व अन्य सौंदर्यकरण कार्य, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की रभड़ा गांव से लाठ वाया बली ब्राह्मणान तक 188.04 लाख रुपये की लागत से बनी सडक़ परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 2401.17 लाख रुपये की अनुमानित लागत से गोहाना-बरौदा-जुलाना रोड़ के चौड़ीकरण व सुदृढिकरण का कार्य, रोहटा पार्क का नाम शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क करने व उसमें लघु खेल परिसर का के निर्माण कार्य के लिए 1137.76 लाख रुपये की लागत से निर्माण व गोहाना ड्रेन नंबर-8 के साथ महमुदपुर रोड तक सडक़ का निर्माण के लिए 1318.22 लाख तथा जींद रोड से महम रोड तक मिनी बाईपास के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का 217.2 लाख रुपये की लागत से निर्माण करने का कार्य शामिल है।

इसके साथ ही रविवार को 56 करोड़ रुपये की लागत से गोहाना हलके की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की गई। इन घोषणाओं में प्रमुख रूप से दो करोड़ रुपये की लागत से खानपुर गांव के अंदर से गुजरने वाले नाले का निर्माण, 50 लाख रुपये की लागत से बड़ौता गांव के अंदर से गुजरने वाली ड्रेन के उपर पुलिया एवं दीवार बनाने का कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से खानपुर के वैद्य धर्मपाल हाईस्कूल में हाल का निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से दोदवा गांव में मदरसे में हाल का निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से कासंडी गांव के खेल स्टेडियम में हाल का निर्माण कार्य शामिल है।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 11 सडक़ों के निर्माण कार्य की भी घोषणा की। इनमें जाजी गांव से लुहारी टीब्बा, कासंडी गांव से खानपुर कलां, रहमाना से जुआं, न्यात से गामड़ी, गढ़ी सराय नामदार खां से बड़ौता, कासंड़ा से सरगथल, जौली से न्यात गांव तक की सडक़ निर्माण का कार्य प्रमुख घोषणाओं में शामिल हैं।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply