- August 24, 2017
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र आदर्श क्षेत्र
भोपाल :(मुकेश मोदी)—-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के जरिये पैदा किये जा सकते हैं। इसलिये इन उद्योगों के विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के साथ प्रयास किये जा रहे हैं।
सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के लिये राज्य सरकार ने अनेक सुविधाएँ भी उपलब्ध करवायी हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग क्लस्टर के रूप में विकसित गोविंदपुरा को आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल आज भोपाल में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर भी मौजूद थे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि देश में कृषि, उद्योग और पर्यटन के जरिये आर्थिक क्रांति लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिये पर्याप्त विकसित औद्योगिक भूमि उपलब्ध है। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के महत्व की चर्चा करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र में 900 इकाइयों के माध्यम से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। यह अपने आप में महत्वपूर्ण है।
गोविंदपुरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस.पी. पाली ने अपने उदबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग इकाइयों के साथ-साथ मेडिसिन, आइस्क्रीम, फर्नीचर आदि औद्योगिक इकाइयाँ सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। इन औद्योगिक इकाइयों का वार्षिक टर्न-ओव्हर 2000 करोड़ रुपये है और राज्य सरकार को 400 से 450 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।। उन्होंने स्वर्ण जयंती समारोह के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने गोविंदपुरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन जीआईए एप का लोकार्पण किया। इसके बाद देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गयीं।