• July 31, 2018

गोलूआ का ड्राफ्ट —- राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी)

गोलूआ का  ड्राफ्ट —-  राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी)

दिल्ली ——- असम राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) का दूसरा ड्राफ्ट जारी हो गया और जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था इसमें 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं.

एनआरसी प्रशासन के अनुसार जो लोग इसमें जगह नहीं बना सके उनके लिए दो कैटेगरी बनाई गई है. एक का नाम है ‘खारिज’ और दूसरे का ‘ऑन हॉल्‍ड.’

‘खारिज’— 2.48 लाख लोग हैं और ट्रिब्‍यूनल ने इन्‍हें विदेशी घोषित किया है. इनके अलावा संदेह के घेरे वाले लोग भी इसी कैटेगरी में हैं.

‘ऑन हॉल्‍ड — 3.8 लाख लोगों की अर्जी खारिज कर दी गई और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया है.

प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को एनआरसी में जगह नहीं मिली है उन्‍हें एक महीने के अंदर दोबारा से आवेदन करने का मौका मिलेगा.

जमीनी हकीकत के अनुसार लिस्‍ट से निकाले गए ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं जो गांवों में रहते हैं और वे अनपढ़ हैं.

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply