• April 1, 2021

गोमट में योजना का शुभारंभ,

गोमट में योजना का शुभारंभ,

जयपुर——— अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रदेशवासियों के लिए राज का वरदान बताया है और इस योजना से जुड़कर लाभ पाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को लाभ मिलेगा तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के गोमट गांव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला स्तरीय पंजीयन शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने तथा संसाधनों एवं सेवाओं के विस्तार के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत विशेष रूप से स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

चिकित्सा विभाग में कई योजनाओं का संचालन शुरू किया गया है, ताकि आम गरीब व मजदूर वर्ग को भी बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी परिवारों का पंजीयन कर उन्हें सरकारी व निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार दिया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक परिवार से योजना में अपना पंजीयन करवाने व लाभ लेने का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा शहरी क्षेत्रों में वार्डवार एक सप्ताह तक पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ई-मित्र व अन्य माध्यमों से योजना में पंजीयन करवाया जा सकेगा।

शुभारंभ समारोह में उपखंड अधिकारी श्री राजेश विश्रोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply