गोतमेश्वर मेला प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

गोतमेश्वर मेला प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
प्रतापगढ़——- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा एक्शन प्लान की पालना में ग्राम गोतमेश्वर के मेला प्रांगण में जागरूकता शिविर का आयोजन श्री शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद  तम्बोली द्वारा एक्शन प्लान की पालना में ग्राम गोतमेश्वर में आमजन को जन्म मृत्यु पंजीयन, बाल विवाह, मृत्यु भोज, मोटर वाहन अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या निषेध कानून, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 आदि के विषय में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त डाकन प्रथा, बुरी नजर आदि कुप्रथाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कृषि के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई और इसी संबंध में ग्रामीणों को देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, जल संचय, बीज उपचार(कल्चर) करने के आसान तरीकों से अवगत कराया गया।
उपस्थित आमजन को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। ग्रामीणजन को बताया गया कि बड़ौदा स्वरोजगार केन्द्र द्वारा कई प्रकार के कौशल निःशुल्क सिखाए जाते हैं जिनमें केंचुआ खाद, सिलाई, अगरबत्ती निर्माण आदि सम्मिलित हैं। इन प्रशिक्षणों को प्राप्त करने वाले अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
  प्रतापगढ

Related post

Leave a Reply