गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश 30 जून तक पूरा करें

गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश 30 जून तक पूरा करें

जयपुर —– गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 में छात्र-छात्राओं के निःशुल्क सीटों पर प्रवेश कार्य 30 जून, 2016 तक पूरा करने के निर्देश दिये है। प्रारंभिक शिक्षा, निदेशक श्री जगदीश चंद पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क सीटों पर प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 28 अप्रेल को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से विद्यालयवार वरीयता सूची जारी की जा चुकी है। जिन विद्यालयों के लिए वरीयता सूची जारी की जा चुकी है, उन विद्यालयों को रिपोर्टिंग करने वाले बालक-बालिकाओं में से तत्काल प्रवेश देना आवश्यक है।

वरीयता सूची में से निःशुल्क सीटों पर प्रवेश, विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटों पर हुए प्रवेश के आधार पर रोस्टर प्रणाली से किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा पात्र बालक-बालिकाओं के अभिभावकों को प्रवेश के संबंध में सूचित किया जाना आवश्यक है। निःशुल्क व सःशुल्क सीटों पर प्रवेशित विद्यार्थियों के विवरण की प्रविष्टि आरटीई वेबपोर्टल (www.rte.raj.nic.in) पर 31 जुलाई, 2016 तक आवश्यक रूप से करनी है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी इसी वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिन बालक-बालिकाओं के नाम 28 अप्रेल,2016 को निकाली गयी ऑनलाइन लॉटरी द्वारा जारी की गई वरीयता सूची में सम्मलित थे तथा उन्होंने इच्छित विद्यालयों में रिर्पोटिंग कर दी थी, उनके अभिभावक निःशुल्क प्रवेश के संबंध में विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। —

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply