- February 21, 2015
गेट टू गेदर: एम.आई.एम.टी. स्नातक संकाय
कोटा – ( खयात अंकित) दादाबाड़ी स्थित मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में आज स्नातक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा गेट टू गेदर पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी का आयोजन बी.काॅम., बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. के सम्पूर्ण विद्यार्थियों ने मिलकर किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वाईस चेयरमैन श्री सुषील मोदी एवं कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना के सानिध्य में हुई। समारोह का षुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी एवं प्राचार्य डाॅ. जी. एस. भटनागर ने अपने कर कमलों से माँ सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा समस्त विद्यार्थियों को अपने अभिभाशण से प्रोत्साहित किया।
तत्पष्चात् विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां जैसे सामुहिक नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियां आदि दर्षकगणों के सम्मुख दी। इस समारोह में बी.काॅम., बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. संकाय के समस्त षिक्षकगण भी आमंत्रित थे तथा लगभग 500 छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित थे।