- October 9, 2015
गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं के लिये सूचना केन्द्र :- उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य
उदयपुर, 9 अक्टूबर/महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं के दल ने व्यावहारिक अध्ययन कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को उदयपुर सूचना केन्द्र को देखा तथा इसकी विभिन्न प्रवृत्तियों एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
इस दल ने गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्रभारी व्याख्याता सोनाली के निर्देशन में सूचना केन्द्र के विभिन्न प्रभागों की जानकारी ली।
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभागीय उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी पवनकुमार शर्मा ने दल को सूचना एवं जनसंपर्क विभागीय गतिविधियों, विभिन्न प्रभागों की कार्यप्रणाली, वाचनालय, पुस्तकालय, संदर्भ सेवा केन्द्र, सूचनाओं के आदान-प्रदान व प्रकाशन-प्रसारण, समाचार शाखा, परंपरागत मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, साईबर मीडिया, सोशल मीडिया से समाचारों व फोटो कवरेज, क्षेत्र प्रचार गतिविधियों, विभागीय प्रकाशन, प्रचार साहित्य, डीआईपीआर ऑनलाईन की कार्यप्रणाली आदि तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उप निदेशक ने अध्ययन-अनुसंधान के लिए आयी छात्राओं को विभागीय प्रचार साहित्य का सैट भेंट किया।