गुर्जर आन्दोलन गुरुवार को समाप्त : पांच प्रतिशत आरक्षण

गुर्जर आन्दोलन गुरुवार को समाप्त  : पांच प्रतिशत आरक्षण

जयपुर : सरकार से बातचीत के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ दिन से राजस्थान में जारी गुर्जर आन्दोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। आन्दोलन समाप्त होने के साथ ही शुक्रवार से दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल हो जायेगा।

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने पांचवे दौर की बातचीत समाप्त होने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार और गुजर्र आन्दोलनकारियों के बीच सहमति की घोषणा की।

कर्नल बैंसला ने कहा आज रात दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर पीलूपुरा के निकट एवं अन्य सड़क मार्ग पर रास्ता जाम कर बैठे आन्दोलनकारी हट जायेंगे। संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि सरकार पंचास गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अलग से विधेयक लेकर आयेगी जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। यह आरक्षण 50 प्रतिशत से ऊपर होगा।

उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित करवाने के बाद इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा और इसके लिए पांचवे दौर की बातचीत निर्णायक साबित हुई। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि समिति ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है, आन्दोलनकारी आज रात ही रेल ट्रैक और सड़क मार्ग से हट जायेंगे। उन्होंने कहा कि आन्दोलन समाप्ति की अधिकृत घोषणा पीलूपुरा में की जायेगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply