गुरू घासीदास जयंती समारोह– 93 करोड़ 22 लाख 20 हजार लागत के 27 निर्माण कार्याें की सौगातें

गुरू घासीदास जयंती समारोह– 93 करोड़ 22 लाख 20 हजार लागत के 27 निर्माण कार्याें की सौगातें

बेमेतरा जिले (छत्तीगढ)——— तहसील मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह एवं राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने 28 दिसम्बर 2016 को नवागढ़ पहुंच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों को 93 करोड़ 22 लाख 20 हजार लागत के 27 निर्माण कार्याें की सौगातें देंगे। जिसमें 80 करोड़ 92 लाख 55 हजार लागत के 19 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन तथा 12 करोड़ 29 लाख 65 हजार रूपए लागत के 8 निर्माण कार्याें का लोकार्पण शामिल है।

भूमिपूजन कार्याें में प्रमुखतः विकासखंड नवागढ़ के ग्राम मुरता, दाढ़ी, कठौतिया और मउ प्रत्येक गांव में 51.24 लाख रूपए लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण भाग-1, ग्राम मुरता, टेमरी, संम्बलपुर, कठौतिया और मउ प्रत्येक गांव में 19.39 लाख रूपए लागत से अटल समरसता भवन निर्माण, 7 करोड़ 99 लाख 59 हजार रूपए लागत से नवागढ़ शहर में गौरव पथ से बादलीपारा मार्ग का उन्नयन कार्य, 58 करोड़ 12 लाख रूपए लागत से चाकापेन्ड्रो मुख्य मार्ग गाड़मोर- रनबोड-प्रतापपुर मार्ग लंबाई 15.90 किलोमीटर का उन्नयन कार्य, 95.35 लाख रूपए लागत से मोंहरेंगा में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक भवन निर्माण, 49.35 लाख रूपए लागत से खाम्ही में शासकीय स्कूल भवन निर्माण, ग्राम गाड़ामोर में 221.16 लाख रूपए लागत से, ग्राम चंदनू में 192.63 लाख रूपए लागत से, ग्राम गोड़ीकला में 123.40 लाख रूपए लागत से, ग्राम कुर्रा में 187.27 लाख रूपए लागत से, ग्राम प्रतापपुर में 169.56 लाख रूपए लागत से तथा ग्राम हेमाबंध में 140.33 लाख रूपए लागत से प्रत्येक गांव में 3.15 एम.व्ही.ए. विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य शामिल है।

लोकार्पण कार्याें में नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत 128.71 लाख रूपए लागत से निर्मित सम्बलपुर से पटनाकांपा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, 142.33 लाख रूपए लागत से निर्मित मोतिमपुर से अतरगंवा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, 126.92 लाख रूपए लागत से निर्मित अमलीडीह से करमन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, 254.04 लाख रूपए लागत से दमईडीह से बोहारडीह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, 371.95 लाख रूपए लागत से निर्मित मरका से धठोली (झालम) से पड़कीडीह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, 15.00 लाख रूपए लागत से नवनिर्मित सतनाम भवन मुरकी, 95.35 लाख रूपए लागत से नवनिर्मित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन मगरघटा तथा 95.35 लाख रूपए लागत से नवनिर्मित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन कटई शामिल है।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. सिंह हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा संचालित सायकल सहायता येाजना के 72 हितग्राही, राजमाता कन्या विवाह योजना के 14 हितग्राही, भगनी प्रसूति सहायता येाजना के 7 हितग्राही, नवनिहाल छात्रवृत्ति येाजना के 414 हितग्राही, मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजना के 80 हितग्राही, एक टॉपटेन मेधावी छात्र तथा विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर 5 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि सहित कुल 593 हितग्राहियों को 13 लाख 60 हजार 720 रूपए चेक वितरित करेंगे।

सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल बाघुल के 18, शासकीय हाईस्कूल नांदल के 18, शासकीय हाईस्कूल हरदी के 6, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर के 67, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर के 40, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कन्या नवागढ़ के 140, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोड़ीकला के 114, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय झाल के 73, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरता के 43, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गाड़ामोर के 56 बालिकाओं इस प्रकार कुल 575 बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 2 हजार महिला हितग्राहियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा, उजाला योजना अंतर्गत 3 हजार हितग्राहियों को एल.ई.डी. बल्ब, 10 हितग्राही को एल.ई.डी. ट्यूबलाईट व 10 हितग्राहियों को उर्जा दक्ष सीलिंग पंखें वितरित करेंगे।

इसी प्रकार 2 हजार स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, 500 हितग्राहियों को आबादी पट्टे, कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत 33 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सौर सुजला योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को सोलर पंप तथा कृषि विभाग के माध्यम से 10 नग सोलर पंप, 5 नग थ्रेसर, एक नग रिपर, 4 नग विद्युत पंप तथा 10 कृषकों को मध्यावति क्षति पूर्ति राशि का चेक वितरित करेंगे। इसके अलावा जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत विभिन्न हितग्राही मूलक येाजना के 34 हितग्राहियों को 6.80 लाख रूपए राशि का चेक वितरित करेंगे।

Related post

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

सुरेश हिंदुस्थानी ———लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं के बयान सुनकर ऐसा लगने लगता है कि ये…
सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…

Leave a Reply