• December 13, 2014

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प – शिक्षा राज्य मंत्री

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प  – शिक्षा राज्य मंत्री

क       अब तक 71 मॉडल स्कूल बनकर तैयार

क       16 वर्षों से रिक्त पदों को भरने की हुई पहल

जयपुर, 12 दिसम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।

श्री देवनानी ने आज यहां शिक्षा संकुल सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा सितम्बर-नवम्बर 2014 की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में विवेकानंद मॉडल स्कूल के तहत अब तक 71 मॉडल स्कूल बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ व्यावसायिक शिक्षा का अतिरिक्त कालांश भी होगा। उद्देश्य यह है कि विद्यालयों में रोजगार प्रदान करने वाली शिक्षा से विद्यार्थी जुड़े ताकि भविष्य में वह वैश्विक प्रतिस्पद्र्घा में टिक सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही ढांचागत सुधार के लिए भी राज्य सरकार ने पहल की है। सरकार का यह प्रयास है कि अगले शैक्षिक सत्र से पहले सभी विद्यालयों मे छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय हों।

प्रो. देवनानी ने स्पष्ट किया कि विभिन्न योजनाओं के साथ ही भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि शिक्षा विभाग में 16 वर्षों से खाली पड़े पदों को पदोन्नति से भरे जाने की भी पहल की गई है। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि आगामी शिक्षा सत्र से पहले जिला शिक्षा अधिकारी के सभी रिक्त पदों को भर दिया जाए। उप निदेशक के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए भी अनुभव में छूट प्रदान करते हुए पदोन्नति से पद भरे जाने की विभाग में पहल की गई है।

परीक्षा में छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना

प्रो. देवनानी ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की सितम्बर-नवम्बर 2014 की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर घोषित किया। उन्होंने परीक्षा परिणाम के अंतर्गत छात्राओं के शानदार प्रदर्शन की सराहना की तथा कहा कि यह सुखद है कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं।

प्रो. देवनानी ने बताया कि ओपन स्कूल परीक्षा परिणामों के अंतर्गत पुरूषों की बजाय महिलाओं का प्रतिशत अधिक रहा है। यह शिक्षा में आगे बढऩे की उनकी इच्छा शक्ति को दर्शाता है। प्रदेश के लिए यह सुखद संकेत है।

एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार

शिक्षा राज्य मंत्री ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की मार्च-अप्रेल 2014 परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरुष एवं महिला परिक्षार्थियों को क्रमश: एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार से सम्मानित भी किया। इनमें प्रत्येेक को प्रशस्ति-पत्र एवं 5100 रूपये की राशि उन्होंने भेंट की। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अंक पाने वाले भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए भी ऐसे ही प्रयास कर प्रदर्शन करें।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम

प्रो. देवनानी ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा सितम्बर-नवम्बर 2014 के दौरान माध्यमिक परीक्षा में कुल 25 हजार 388 परीक्षार्थियों ने तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में कुल 13 हजार 365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। माध्यमिक परीक्षा में 11 हजार 986 पुरुष एवं 13 हजार 402 महिला परीक्षार्थी थे तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में 5 हजार 851 पुरुष एवं 7 हजार 514 महिला परीक्षार्थी थे। माध्यमिक परीक्षा में 11 हजार 286 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 44.45 प्रतिशत रहा। इसमें 5 हजार 50 पुरुष 6 हजार 236 महिला उत्तीर्ण रहे। प्रविष्ठ पुरुष परीक्षार्थियों  का प्रतिशत 42.13 एवं महिला परीक्षार्थियों का प्रतिशत 46.53 रहा। उच्च माध्यमिक परीक्षा में 5 हजार 492 उत्तीर्ण हुए। जिनका परीक्षा परिणाम 41.09 प्रतिशत रहा इसमें 2 हजार 262 पुरूष एवं 3 हजार 230 महिला परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिसमें पुरूष का प्रतिशत 38.66 एवं महिला प्रतिशत 42.99 रहा।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष माध्यमिक का परीक्षा का परिणाम 3 प्रतिशत एवं उच्च माध्यमिक का 2.41 प्रतिशत अधिक रहा। पुरुषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम माध्यमिक में 4.40 प्रतिशत एवं उच्च माध्यमिक में 4.33 प्रतिशत अधिक रहा। इस अवसर पर निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर, श्री अन्तर सिंह नेहरा सचिव श्री दयाराम महरिया एवं सभी संभागों के उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply