‘गुडिया’ बलात्कार व हत्या मामले सीबीआई के हवाले

‘गुडिया’ बलात्कार व हत्या मामले  सीबीआई के हवाले

शिमला———-कोटखाई में गुडिया बलात्कार व हत्या मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तथा सभी संशयों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस मामले को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कुल्लू के दो दिवसीय दौरे से आकर पूरी स्थिति का जायजा लेने के उपरांत दी।

उन्होंने कहा कि मामले के समाने आने के उपरांत एक उच्च स्तरीय दल जांच के लिए गठित किया गया था तथा इस जांच पड़ताल में पुलिस का एक दल डीजीपी के नेतृत्व में शामिल था। उन्होंने कहा कि गुडिया के बलात्कार व हत्या मामले ने देवभूमि के लोगों की भावनाओं को हिला कर रख दिया है।

सरकार ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस महानिदेशक को विशेष जांच दल गठित करने व दोषियों को पकड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।

विशेष जांच दल की जांच पड़ताल के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें शिमला लाने के दौरान पहले से ताक में बैठक एक संगठित समूह ने काफिले पर हमला किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ठियोग में मचाए गए उपद्रव तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को किए गए नुकसान की घटना के पीछे राजनीतिक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गुडिया के परिवार के साथ संवेदना जताने की बजाय इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है, ताकि किसी के भी दिमाग में किसी तरह का संशय न रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply