गीतांजली और राहुल बुत्सू विश्व कप के लिए इंडिया कैंप में चयनित

गीतांजली और राहुल बुत्सू विश्व कप के लिए इंडिया कैंप में चयनित

सीधी – विजय सिंह-       प्रतिभा किसी आडंबर की मोहताज नहीं होती। यदि आप में प्रतिभा है और अवसर व साधन मिल जाये तो वह अपने आप नैसर्गिक रूप से निखर कर बाहर आती है। सीमित साधन व संशाधन के बावजूछ सीधी जिले के दो होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा व लगन की बदौलत जिले को विश्व क्षितिज में गौरवान्वित करने का बीड़ा उठाया है।गीता व राहुल

ज्योत्सना स्कूल की कक्षा 11 वीं की छात्रा गीतांजली त्रिपाठी और सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र राहुल यादव का चयन बुत्सु खेल के लिए विश्व कप में भाग लेने हेतु प्रशिक्षण के लिए इण्डिया कैंप में किया गया है।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो दो माह के प्रशिक्षण के उपरान्त बुत्सु खेले के लिए विश्व कप में चयनित कर ईरान भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह में ईरान में बुत्सु खेल का विश्व कप आयोजित होने वाला है।

उल्लेखनीय हेै कि इससे पूर्व छात्रा गीतांजली चीन में आयोजित एशियन गेम (बुत्सु) में भाग लेने गई थी। वहां तीसरा स्थान प्राप्त किया था। गीतांजली एशियन गेम में ब्राउन मेडल एवं राहुल नेशनल गेम के मेडलिस्ट है। इसके लिए खेल एवं युवा कन्याण विभाग द्वारा दोनों छात्र-छात्राओं को एक लाख 30 हजार रूपए की स्कालरशिप दी गई थी।

छात्रा गीतांजली की प्रतिभा को देखते हुए जिला प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण अभियान के लिए ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया था।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply