- November 11, 2014
गिरफतार :: तमंचा बनाने की फैक्ट्री / चरस / 19 बैल : दस लोग
शिकोहावाद (बनवारी लाल कुशवाह ) – बीती रात थाना शिकोहावाद पुलिस ने बाला जी निकट अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री पकडी। छापामार कार्यवाही में पुलिस ने दो युवक को गिरफतार कर लिया । जबकि अन्य भागने में सफल रहें।
शिकोहावाद पुलिस को सूचना मिली कि बालाजी के निकट तमंचा बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस पर स्थानीय पुलिस ने छापामार कार्यवाही की । जहाॅ पर एक घर में तमंचा बनाने का कार्य चल रहा था।
पुलिस की भनक लगते ही एक युवक फरार हो गया,जबकि दो युवक पूरनसिंह पुत्र नाथूराम निवासी चन्दन नगर टेढी बगिया आगरा तथा दूसरा मानपाल शर्मा पुत्र अनूप शर्मा निवासी चन्दन नगर टेढी बगिया आगरा , गिरफतार किया गया ।
पुलिस ने घर से 315 बोर का दो तमंचा ,छैनी ,हथौडा ,ड्रिल मशीन आरी ,तीन ग्रान्डर मशीन के साथ ही तमंचा बनाने के सामान वरामद किया। पकडे गये युवक ने बताया कि वह दो माह से चला रहा था। जबकि पूरनसिंह पहले भी फैक्ट्री में असलाह बनाने के कार्य में जेल जा चुका है।
चरस सहित तीन बंदी
शिकोहाबाद – पुलिस की टीम ने सोमवार को स्टेशन चैकिग के दौरान दो लोगों को चरस सहित बंदी बना लिया। जिनके पास से 200-200 ग्राम चरस बरामद हुआ ।
पुलिस गत दिवस रात्री गस्त पर थी कि उन्हें दो लोग दिखाई दिये । पुलिस ने उनको टोका तो वह भागने लगे । पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह पकड गये । पूछे जाने पर उन्होने अपने नाम राजकुमार पुत्र वदनसिंह व सोनू पुत्र मुल्ला जी निवासी दतिया मध्यप्रदेश बताये है। जिनके पास से 200-200 ग्राम चरस बरामद किया है। वहीं पुलिस ने कच्ची शराब में ओमप्रकाश पुत्र मुन्नालाल निवासी हरगनपुर थाना नसीरपुर को 5 लीटर कच्ची शराब में बंदी बनाया है।
19 बैलों सहित दस लोगो को किया पुलिस ने गिरप्तार
शिकोहाबाद। नगर के हाइ-वे रोड पर गत रात्री पुलिस को एक सफलता हासिल हुई । जिसमें 19 बैल सहित दस लोगो को गिरप्तार कर लिया।
नगर में गत रात्री में पुलिस ने गस्त के दौरान इटावा की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक संख्या एच आर 38 जी – 5398 आगरा की ओर जा रहा था । पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने नहीं रोका । पुलिस को कुछ आशंका हुई । पुलिस ने पीछा करते सुभाष तिराह पर पकड लिया । पकडे गये ट्रक में 19 बैल थे जिसको चालक पूरनसिंह चला रहा था।
पुलिस ने बैलो सहित दस लोगो को गिरप्तार कर लिया । पकडे गये युवको में उमरा पुत्र भगवानदास ,परमसिंह पुत्र खचेरूसिंह ,ऋषिपाल सिंह ,सत्यपाल ,जयदयाल ,सौराम सिंह ,रघुवीर सिंह ,पूरन सिंह ,महावीर सिंह सभी निवासी मुनीश्वर थाना चैगाल जिला अमरोहा बताये है । जिन्हें पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया है।