• June 25, 2016

गांव व गरीब के विकास से ही होगा मजबूत राजस्थान का निर्माण

गांव व गरीब के विकास से ही होगा मजबूत राजस्थान का निर्माण

जयपुर—————-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं दौसा जिला प्रभारी डॉ.अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि गांव व गरीब के विकास  के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इनके विकास से ही मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सकता हैं।1

डॉ.चतुर्वेदी शुक्रवार को दौसा जिले की पंचायत समिति बांदीकुई की ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में डेढ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन व 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले  खाद्यान्न भण्डार का शिलान्यास एवं 10 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्यालय की चार दीवारी मैदान का लोकार्पण करने के बाद आयोजित  समारोह  को संबोधित  कर रहे थे। उन्होंने कहा गरीब परिवारों का अच्छे अस्पतालों  में उपचार करवाने का सपना साकार किया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री  भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख 50 हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार करवाया जा चुका हैं। इसी प्रकार गरीब मजदूरों के  जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से श्रमिकों का पंजीयन करवाकर  जन्म से मृत्यु तक श्रम कल्याण के विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करवाने का कार्य हाथ में किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में पेंशन को प्राथमिकता देते हुये वृद्धावस्था, विकलांग,विधवा को प्राथमिकता देते हुये लाभान्वित किया हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से गरीबों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं एवं विकलांगों सहित  अन्य पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में रिक्त चल रहें शिक्षकों के पदों को  माह अक्टूबर 2016 तक भर दिया जायेगा। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के प्रयास किये गये हैं। गरीबों को रोजगार से जोड़़ने के लिए कौशल  विकास के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई हैं। राज्य के अब तक 9 लाख बेरोजगार  युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया गया। राज्य सरकार ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये केन्द्र सरकार ने 33 प्रतिशत नुकसान पर अनुदान देने की योजना लागू की है। इसके साथ ही गरीबों  के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर लाभान्वित करवाने के प्रयास किये हैं।

शिलान्यास एवं लाकार्पण समारोह को संबोधित करते हुये बांदीकुई विधायक डॉ. अल्का सिंह ने कहा कि दो वर्ष के शासन काल में विधान सभा  क्षेत्र बांदीकुई  में 163 करोड़ रुपये के  विकास एवं निर्माण कार्य करवाये गये हैं। इसके साथ जनता से सीधा संवाद कर  उनकी समस्याओं का समाधान करवाने के प्रयास किये हैं।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। —

 

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply