• September 17, 2018

गांव में इंट्रलोकिंग टाईल से निर्मित फिरनी का उद्घाटन– अभियान्त्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल

गांव में इंट्रलोकिंग टाईल से निर्मित फिरनी का उद्घाटन– अभियान्त्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल

रेवाड़ी —— प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं रहेगी।

डा. बनवारी लाल रेवाडी जिला के गांव शहबाजपुर इस्तमुरार गांव में इंट्रलोकिंग टाईल से निर्मित फिरनी का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

मंत्री ने बताया कि गांव शहबाजपुर में जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा 15 लाख की लागत से बुस्टिंग स्टेशन बनाना प्रस्तावित है। गांव शहबाजपुर में माखरिया स्थित जलघर से पानी की सप्लाई की जा रही थी परन्तु माखरिया गांव में कच्चे पानी की कमी को देखते हुए विभाग द्वारा 2800 मीटर 8 ईंच पाईप लाईन लगाकर कच्चे पानी की कमी को पूरा किया जाएगा जिसे 65 लाख रूपये की लागत से पूरा किया जा चुका है।

मंत्री ने बताया कि बावल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज के 385.65 करोड रूपये के प्रोजैक्ट जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए 360.81 करोड रूपये व शहरी क्षेत्र के लिए 24.84 करोड रूपये के कार्य प्रगति पर है।

बावल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रामपुरा वाटर स्पलाई पर 18.64 करोड, रामपुरा सीवरेज पर 8.43 करोड, गढी बोलनी वाटर सप्लाई पर 10.30 करोड, बधराना प्रोजेक्ट पर 92.85 करोड, खालेटा प्रोजैक्ट पर 44.39 करोड, जाटूवास वाटर सप्लाई पर 8.70 करोड रूपये के कार्य प्रगति पर है तथा कमालपुर प्रोजैक्ट पर 19.34 करोड, इब्राहिमपुर प्रोजैक्ट 36.02 करोड, सांपली कसौला प्रोजैक्ट पर 56.12 करोड व रघुनाथ प्रोजैक्ट पर 66.02 करोड रूपये की टैंडर प्रक्रिया जारी है।

शहरी क्षेत्र में बावल शहर के सीवरेज का कार्य 8.10 करोड, बावल शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए 9.94 करोड तथा बावल शहर में पीने के पानी का बुस्टिंग स्टेशन बनाने एवं पाईपलाईन के लिए 6.80 करोड का कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर अतर सिंह सरपंच, पंच लीलूराम, शशि देवी, महावीर, पूनम देवी, पिंकी देवी, ईश्वर, कार्यकारी अभियन्ता जनस्वास्वास्थ्य विभाग रविन्द्र गोठवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply