गांव की समस्यायें मौके पर ही

गांव की समस्यायें मौके पर ही

जयपुर———- राज्यपाल श्री कल्याण सिंह मंगलवार को जोबनेर स्थित श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में गोद लिए गांव आईदान का बास के लोगों से मुलाकात की। राज्यपाल ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी औेर उन्हें मोके पर ही निस्तारण के निर्देश दिये।

राजस्व गांव बनेगा आईदान का बास- राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने ग्रामीणों की मांग के अनुरुप गांव को राजस्व ग्राम बनाये जाने के निर्देश दिये। इससे लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

राज्यपाल ने गांव के स्कूल में कृषि संकाय खोले ंजाने के भी निर्देश दिये। गांव की सरपंच श्रीमती सुमित्रा ने राज्यपाल से गांव की चारागाह भूमि को आबादी में परिवर्तित कराने का आग्रह किया। राज्यपाल ने गा्रमिणों की इस मांग को पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये।

राज्यपाल ने गांव के पांच युवाओं का एक दल गठित किया। युवाओं को संकल्प दिलाया कि गांव को गंदगी मुक्त, नशामुक्त और निरक्षरतामुक्त बनायेगें। राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि वे ग्राम सुधार के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

गांव में तालाब बनाये। यह गांव आपका अपना है। इसे सुधारनें के लिए बाहर से कोई नही आयेगा।आप सभी लोगों को मिलकर ही ग्राम सुधार की जिम्मेदारी उठानी होगी।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा कि ’’मैं गाव का रहने वाला हूॅ। आप लोगों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुयी है। मैंने आप लोगों के लिए आटे में नमक, अजवाइन और हींग डालकर पूडियॉ बनवायी हैं और आलू की सूखी सब्जी तैयार करवायी है’’।

राज्यपाल ने गांव से आये हुये सभी ग्रामीणों को भोजन के पैकिट भेंट किये। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने कहा कि यह मेरी पसंद का भोजन है। राज्यपाल ने ग्रामीणां के साथ बैठकर पूडी और आलू की सब्जी का भोजन किया।

राज्यपाल से मिलकर ग्रामीण उत्साहित थे। ग्रामीणों ने कहा कि आप पहले ऐसे राज्यपाल है, जो जोबनेर की धरती पर रात्रि विश्राम कर रहे है। हम आपके आने से धन्य हो गये है।

कृषि मंत्री मिले- राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से मंगलवार को यहां जोबनेर में कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने मुलाकात की।

इस मौके पर विधायक श्री आलोक बेनीबाल और श्री निर्मल कुमावत भी मौजूद थे। राज्यपाल से श्री कटारिया ने कहा कि ’’हमारे लिये यह सुखद आश्चर्य है कि आप जोबनेर में आकर रात्रा विश्राम कर रहे है’’।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply