• April 17, 2018

गांव का दौरा— ग्राम पंचायतों को सक्षम, समर्थ बनाने की सार्थक पहल

गांव का दौरा— ग्राम पंचायतों को सक्षम, समर्थ बनाने की सार्थक पहल

बहादुरगढ़—भाजपा सरकार ने ग्राम पंचायतों को सक्षम, समर्थ, सम्मानित, सुंदर, शिक्षित, सहभागी, स्वच्छ, सेवार्थ व सतत बनाने की जो सार्थक पहल की है, वह ग्रामीण परिवेश को नया स्वरूप देने की स्वर्णिम सौगात है।
Capture
आज गांवों के लोगों को शहरी सुविधाएं मुहैया कराते हुए उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। यह बात भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कही। वे मंगलवार को ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत अपने छह दिवसीय दौरे के तीसरे दिन गांव कसार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ढोल बाजों के साथ विधायक का गांवों में पहुंचने पर स्वागत हुआ और ग्रामीण चौपालों पर मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर व फूल मालाओं के साथ विधायक की कार्यशली की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। विधायक ने मंगलवार को हलके के गांव कसार, सराय औंरगाबाद, टांडाहेड़ी, मेहंदीपुर डाबौदा, डाबौदा खुर्द गांवों का दौरा किया।

विधायक नरेश कौशिक हलके के गांवों में अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे और क्रमवार बिजली, पेयजल, पंचायती राज, सिंचाई, मार्केटिंग बोर्ड, कृषि, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की।

विभागीय अधिकारियों द्वारा गांवों के दौरे के दौरान संबंधित गांव में मौजूदा सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों तथा विकासात्मक परियोजनाओं की जानकारी धनराशि सहित दी। ग्रामीणों से सीधा रूबरू होते हुए विधायक कौशिक ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से ग्रामीणों के उत्थान के लिए सरकार की ओर से जो विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं, वह सामाजिक-आर्थिक विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थाई सामुदायिक, सामाजिक तथा आर्थिक सम्पत्तियों तथा ढांचागत विकास सुविधाओं का निर्माण कराने में भाजपा सरकार पूर्णतया कारगर साबित हो रही है। गांवों के दौरे के दौरान विधायक कौशिक ने ग्रामीणों की सार्वजनिक समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

इस मौके पर ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, सरपंच टोनी कसार, सरपंच राजबीर सिंह सराय औरंगाबाद, सरपंच ओमप्रकाश टांडाहेड़ी, सरपंच महेंद्र मेहंदीपुर, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, अशोक शर्मा, कृष्ण चंद्र, ललित बराही, नरेश गौड़, बिजेंद्र लूखड़ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply