गांव एवं किसानों के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित- श्री मोहले

गांव एवं किसानों के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित- श्री मोहले

छतीसगढ (मुंगेली) – प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने आज शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ग्राम सेतगंगा में नवीन कोर बैंकिंग सहकारी बैंक शाखा का शुभारंभ करते हुए कहा कि गांव और किसानों के कल्याण हेतु सरकार कृत संकल्पित हैं। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार फसल क्षति के लिए बीमा योजना संचालित कर रही हैं। फसल क्षति होने पर बीमा कंपनी द्वारा किसानों को भुगतान किया जाएगा। गरीबों को एक रूपए प्रति किलो में चावल, मुफ्त में नमक, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज के लिए 30 हजार रूपए सुविधा प्रदान की जा रही हैं। उन्होने कहा कि इस बैंक शाखा के खुलने से किसानों को समस्या से निजात मिलेगी। सहकारिता मंत्री ने फीता काटकर सहकारी बैंक शाखा का शुभारंभ किया तथा कार्यालय भवन हेतु भुमिपूजन भी किया। गौ पालन हेतु 20 किसानों को 37 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया।88
सहकारिता मंत्री श्री मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बीमा ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया करा रही हैं। महिला स्व सहायता समूहों को कोई भी व्यवसाय के लिए 75 हजार रूपए ऋण दिया जा रहा हैं। उन्होने किसानों से कहा कि गन्ने की खेती बागवानी, जड़ी बूटियों की खेती प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अनिवार्य रूप से खाता खुलवाने किसानों को समझाईश दी। लधु उद्योग के लिए ग्रामोद्योग के तहत 25 लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाता हैं। जिसमें 8 लाख रूपए अनुदान देय होगा। सहकारी बैंक भवन के लिए 30 लाख रूपए एवं सेतगंगा में दो सीसी रोड के लिए 15-15 लाख रूपए देने की घोषणा की।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री देवेंद्र पाण्डेय ने सहकारी बैंक शाखा के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि किसानों की समस्याओं के निदान के लिए क्षेत्र में एक नहीं पांच शाखाओं का शुभारंभ किया गया हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिलेगी। मुंगेली जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी बल्कि गांव में ही ऋण उपलब्ध हो सकेगा। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गरीब और किसानों के आर्थिक स्थिति सुधार करने हेतु प्रयत्नशील हैं। उन्होने कहा कि 16 प्रतिशत ब्याज दर से घटाकर अब बिना ब्याज के किसानों को ऋण मुहैया करा रही हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व सौ करोड़ रूपए किसानों को ऋण दिया गया था। इस वर्ष 5 सौ करोड़ रूपए किसानों को ऋण उपलब्ध कराया गया हैं। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उच्च शिक्षा पढ़ाई के लिए 10 लाख रूपए ऋण मुहैया करा रही हैं। जिले में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए समझाईश दी। उन्होने किसानों से कहा कि सहकारी बैंक का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। ग्राम छटन और मदनपुर में गोदाम हेतु 30 लाख देने की घोषणा की।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी सोनवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव गरीब और किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए सरकार की योजना हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेष पाठक ने सहकारी बैंक शाखा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभांवित करना हैं। जब किसान समृद्ध होंगे तब छत्तीसगढ़ का विकास होगा। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सड़क बिजली पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा सहित सभी क्षेत्रो में चहुमुखी विकास हुआ हैं। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कहा कि सहकारी बैंक अब गांव-गांव में पहुंच रही हैं। किसानों के द्वार पर आई हैं। यह तभी सफल होगा जब किसान वित्तीय रूप से साक्षर होंगे। उन्होने किसानों से कहा कि बैंको से लेन देन पारदर्शी एवं इमानदारी से करें। बैंक आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायक होगी। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शिवप्रताप सिंह बघेल, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री प्रेम आर्य एवं श्री तुलसी साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद पाठक ने किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी कंेद्रीय बैंक के उपाध्यक्ष श्रीमती उषा राजपूत, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मोहन भोजवानी, श्री गिरीश शुक्ला, जनपद सदस्य डॉ. शिवकुमार बंजारा, ग्राम पंचायत सरपंच श्री भाईराम साहू, श्री ललिता प्रसाद शुक्ला, श्री प्रकाश जैन, श्री शैल सिंह परिहार, श्री मिट्ठू यादव, श्री मानसिंह मोहले, श्री मानिक सोनवानी, पुलिस अधीक्षक श्री सुशील चन्द द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री ए.के. दिघ्रस्कर, एसडीएम श्री ए.के. वैष्णव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित शुक्ला, शाखा प्रबंधक श्री अनिल सप्रे, श्री संतोष ठाकुर, श्री शशांक दुबे, पीए श्री शर्मा सहित पार्षदगण, पंच सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, सहकारी बैंक के प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply