- May 5, 2017
गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध
जयपुर———-राज्य सरकार प्रत्येक गांव को समस्त प्रकार की मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों से पूर्ण करना चाहती है इसके लिए राज्य सरकार गांवो में ग्रामीण गौरव पथ, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, सौर चलित पनघट योजना, आदर्श पीएचसी, विद्यालयों में भौतिक संसाधन जैसी अनेक सौगातें प्रदान कर रही है।
पीएचईडी राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा ने यह बात डूंगरपुर जिले की नवीन ग्राम पंचायत गोरादा में नवीन ग्राम पंचायत भवन के शिलान्यास समारोह में उपस्थितजन से कही। इस दौरान डूंगरपुर जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन से जागरूक होकर लाभान्वित होने की बात कही।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा विकास की दिशा में उठाये जा रहे कदम एवं योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। शिलान्यास समारोह के दौरान प्रधान श्रीमती मंजूला रोत, सरपंच संगीता देवी वरहात, समाजसेवी भंवरलाल कटारा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।