- August 3, 2018
गांवों में गौरव पट– पर अंकित होगी सरकार की उपलब्धियां – डीसी डॉ. आदित्य दहिया
करनाल———- उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने पंचायती राज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले-पहले सभी गांवों के विकास पटों पर वर्तमान सरकार द्वारा गत 4 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रदर्शित करनी होगी ताकि कोई भी व्यक्ति अपने गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सके।
सभी गांवों में गौरव पट तैयार करवाकर उन पर गांव से संबंधित ऐतिहासिक, धार्मिक या अन्य किसी विशेष घटना या पृष्ठभूमि से संबंधित जानकारी लिखवाई जानी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा इन कार्यों को लेकर विशेष रूचि ले रहे हैं, अत: सभी अधिकारी निर्धारित समय में इन कार्यों को पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को गौरव पट से संबंधित बैठक ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी गांवों में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए प्रत्येक गांव के विकास पटों पर अंकित किए जाने हैं ताकि लोगों को हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के बारे में गांव स्तर पर ही जानकारी मिल सके।
सभी गांवों में गौरव पट तैयार करवाकर उन पर गांव से संबंधित ऐतिहासिक, धार्मिक या अन्य किसी विशेष घटना या पृष्ठभूमि से संबंधित जानकारी तथा गांव के किसी ऐसे व्यक्ति जिसने स्वतंत्रता आंदोलन, कारगिल युद्ध या कोई विशेष कार्य को उनकी उपलब्धियां भी इस गौरव गाथा में लिखवाई जानी है ताकि भावी पीढ़ी को गौरव गाथा के माध्यम से गांव की उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिल सके।
उपायुक्त ने सभी पंचायतीराज के एसडीओ निर्देश दिए कि वे 15 अगस्त से पहले-पहले इस कार्य को पूरा करें और जिन गांवों में यह कार्य पूरा हो जाता है उसका पूरा होने का प्रमाण के लिए फोटो लोड करके जिला मुख्यालय पर भेजें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव, पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता रामफल, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल सहित सभी बीडीपीओ उपस्थित थे।
13 करोड़ रुपये की से श्मशान घाट——-उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। जिले के सभी गांवों के श्मशान घाटों में चारदीवारी बनवाना, रास्ता बनवाना, शैड बनवाना एवं पीने के पानी की व्यवस्था करना इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा करनाल जिले में 13 करोड़ रुपये की राशि अलॉट की है और यह राशि सभी गांवों में भेज दी गई है।
इस राशि से अनुसूचित जाति के श्मशान घाटों का नवीनीकरण किया जाना है। इस योजना के तहत करीब 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव ने सभी पंचायतीराज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सामान्य वर्ग के श्मशान घाट के नवीनीकरण का कार्य भी साथ-साथ करवाएं।