- April 3, 2017
गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकता – उच्च शिक्षा मंत्री
जयपुर————–उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने ग्रामीणों से कहा है कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक रहें और इनका लाभ पाने के लिए आगे आएं।
श्रीमती माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द के रेलमगरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों के उद्घाटन समारोहों में यह आह्वान किया। श्रीमती माहेश्वरी ने काबरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत मकनपुरिया में सीसी सड़क, सुनारिया खेड़ा में गौराजी बावजी के धाम पर वाचनालय, महिला स्नानघर, गणेशपुरा के गाडरी मोहल्ला में सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, कोटड़ी में रमसा के अन्तर्गत निर्मित कक्षा कक्षों, प्रयोगशाला व कम्प्यूटर कक्ष, कोटड़ी बस स्टेण्ड के पास नोन पेचेबल रोड आदि कई कार्यों का उद्घाटन किया।
इन सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उच्च शिक्षा मंत्री का ढोल-ढमकों की गूंज के बीच शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और ग्रामीण विकास में उनकी भूमिका की सराहना की गई।
श्रीमती माहेश्वरी ने सभी स्थानों पर हुए करोड़ों के विकास कार्यों तथा प्रस्तावित कार्यों को गिनाया ओर कहा कि जहां जो भी विकास जरूरी होगा, कराया जाएगा। इसमेंं किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
हिन्दुस्तान जिंक को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी
उच्च शिक्षा मंत्री को ग्रामीणों ने जल संकट और भूमिगत जल प्रदूषित होने की स्थिति की जानकारी दी। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने तल्ख अन्दाज में कहा कि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। केवल टेंकरों सेे जल परिवहन से कुछ होने वाला नहीं है। इसके लिए उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक को कहा कि वह सामाजिक सरोकारों को समझे और स्थायी समाधान के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित कर जनता का विश्वास जीते।
संतरों से तौलकर किया अभिनंदन
गणेशपुरा में उच्च शिक्षा मंत्री को संतरों से तौलकर अभिनंदन किया गया। यहां उन्होंने ग्रामीणों की चौपाल लेकर क्षेत्रीय विकास तथा समस्याओं के बारे में चर्चा की और इनके निराकरण के लिए हरसंभव उपाय करने का आश्वासन दिया। गणेशपुरा में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की देखरेख में टंकियां लगाकर घर-घर पानी पहुंचाने की योजना का सूत्रपात किया जाएगा। इसके लिए गणेशपुरा में सोलर पेयजल योजना स्थापित होगी। उन्होंने दो सामुदायिक महत्व के स्थानोें पर छत बनाने के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा की और कहा कि इससे और अधिक आवश्यकता होगी तो यह राशि भी दी उपलब्ध कराई जाएगी।
पनघट योजना का उद्घाटन
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने काबरा ग्राम पंचायत के सांवलिया खेडा में पनघट योजना एवं सी सी रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने पनघट का पानी भी पीया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को गांव में सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने गांव में सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख व सड़क के लिए 5 लाख की घोषणा की और गांव में 10 वीं तक स्कूल क्रमोन्नत करने की पूरी कोशिश करने का भरोसा दिलाया।
यहां उन्होंने कीरों के तमाम गांवों में हो रहे विकास की चर्चा की और कहा कि विकास का यह दौर निरन्तर जारी रहेगा। सांवलिया खुर्द में स्कूल की चहारदीवारी का काम उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कराने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए।
तालाब विकास जरूरी
उच्च शिक्षा मंत्री ने कोटड़ी मे भूपालसागर सड़क का उद्घाटन किया और वहां पास ही अवस्थित परंपरागत जलाशय को देखा व इसके विकास की आवश्यकता जताई। इस दौरान प्रधान प्रभुलाल भील, सत्यनारायण पूर्बिया आदि ने संबोधित किया।
ग्रामीणों को सुकून देने में कोई कमी नही
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि सरकार गांवों के विकास और ग्रामीणों को सुख समृद्धि का सुकून देने के लिए खूब सारी योजनाओं के माध्यम से अथक प्रयासों में जुटी हुई है। श्रीमती माहेश्वरी ने गौराजी बावजी मंदिर में दर्शन किये और प्रदेश तथा देश की सर्वांगीण खुशहाली की कामना की।