गांधी स्मृति महाविद्यालय के आडीटोरियम तथा आईटीआई भवन का लोकार्पण

गांधी स्मृति महाविद्यालय के आडीटोरियम तथा  आईटीआई भवन का लोकार्पण

सीधी —— प्रदेश के खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने 148 लाख रूपये लागत के संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के आडीटोरियम तथा 995 लाख रूपये लागत के 6 ट्रेड आईटीआई भवन मझौली का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों के आयोजन में आसानी होगी। उनकी क्षमता में वृद्धि होगी। मझौली में आईटीआई भवन बनने से वहां के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा जिससे उनकी रोजगार की क्षमता में वृद्धि होगी।

प्रभारी मंत्री ने आडोटोरियम के नाम के लिए पंचायत मंत्री के प्रस्ताव बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने का समर्थन किया। उन्होने कहा कि इसमें बच्चों को संविधान के निर्माता डाॅ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर उन्होने आडोटोरियम में फर्नीचर तथा बाउण्ड्रीवाल के निर्माण के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान से राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो, बौद्धिक कार्यक्रमों के आयोजन में भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। वे कला और साहित्य के क्षेत्र में भी उच्च प्रदर्शन कर सकेंगें।

उचित अवसर मिलने पर छात्रों की क्षमता का बेहतर उपयोग हो सकेगा। आईटीआई मझौली से उस क्षेत्र के युवाओं के क्षमताओं में वृद्धि होगी जिससे वे न सिर्फ स्वयं का रोजगार प्राप्त करेंगे अपितु अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगें।

इस अवसर पर कलेक्टर अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, प्राचार्य डाॅ. ए.आर. सिंह सहित गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply