- July 27, 2015
गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा” अभियान
जयपुर -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ 27 जुलाई को गहन दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंंगे। चिकित्सा मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम शास्त्रीनगर स्थित खण्डेलवाल भवन में सोमवार को प्रात: 9 बजे आयोजित किया जायेगा।
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम 27 जुलाई से 8 अगस्त तक दो चरणों में संचालित किया जायेगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्मिक दस्त व कुपोषण से ग्रसित बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगे एवं दस्त पीडि़त बच्चों के लिए ओआरएस व जिंक टैबलेट का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान की गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्राथमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य एंव अभियान्त्रिकी एवं पंचायतीराज विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा।
श्री जैन ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण 3 अगस्त से 8 अगस्त तक संचालित होगा एवं दस्त नियंत्रण के साथ ही चिन्हित कुपोषण ग्रसित बच्चों का उपचार कुपोषण उपचार केन्द्रों पर किया जायेगा।
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि प्रदेश स्तरीय गहन दस्त नियंत्रण अभियान की जनसमुदाय में जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, एएनएम इत्यादि द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं पहले हाथ धोने के महत्व एवं अन्य स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारियां भी दी जायेंगी।