गर्भ में भी मुझ पर लटक रही थी एक तलवार — नीतू रावल :: वक्त ये भी बदल जाएगा जनाब दिया आर्य

गर्भ में भी मुझ पर लटक रही थी एक तलवार — नीतू रावल  :: वक्त ये भी बदल जाएगा जनाब    दिया आर्य

गर्भ में भी मुझ पर लटक रही थी एक तलवार — नीतू रावल

गनी गांव, गरुड़
बागेश्वर, उत्तराखंड

गर्भ में भी मुझ पर लटक रही, थी एक तलवार।।
जन्म लिया धरती पर फिर भी, थी मैं हमेशा लाचार।।

मेरे आने की खबर सुनकर, बहुत दुखी था मेरा परिवार।।
मां पर उठ रहे थे कई सवाल, घर में हो गया था एक बवाल।।

बचपन जाने कहां खो गई, नहीं मिला कभी परिवार का प्यार।।
बरस रही थी मेरी आंखें, होता देख ये अत्याचार।।

देख कर ये भेदभाव, टूट रही थी मैं बार-बार।।
बेटा-बेटी है एक समान, हाय! कब समझेगा ये संसार।।

(चरखा फीचर)

—————————————————————-

वक्त ये भी बदल जाएगा जनाब—दिया आर्य

असों, कपकोट
बागेश्वर, उत्तराखंड

वक्त ये भी बदल जाएगा जनाब,
वक्त वो भी बदल गया था, वक्त ये भी बदल जाएगा ।

क्या हुआ जो आज टूटा है, कल फिर मुस्कुराएगा ।।
सब कुछ बदल जाता है आने वाले वक्त के साथ

कुछ सपने टूट जाते हैं, तो कुछ सपने रंग लाते हैं।
वक्त यह भी बदल जाएगा जनाब….।

कल तु खुश था अपनों के साथ, आज तु उलझा है
हर पल दुखी और परेशान है, क्यूं निराशा ने तुझे जकड़ा है

ये वक्त भी नहीं थम पाएगा
वक्त ये भी बदल जाएगा जनाब…।

जिंदगी तेरी कल्पना से भी खूबसूरत है।
अभी तो सफ़र शुरू हुआ है, रंग सुहाने भी है।

कभी-कभी लगता है, सब देख लिया जिंदगी में अब
लेकिन जिंदगी के सफर में कुछ देखा हुआ लौट कर नहीं आता।

फिर वक्त ये भी बदल जाएगा जनाब…।
दिल में आशा हो तो धड़कन संगीत और ना हो तो शोर।

सब कुछ वैसा नहीं होता, जैसा दिखता है चारो ओर।
तेरी नज़र में सब एक नहीं, तो सबकी नजर में तू कैसे ?

अब बात अपने दिल की तू सबको नहीं समझा पाएगा।
तेरा ये वक्त भी बदल जाएगा…।

मत सोच कि जिंदगी में कितने दर्द उठाये हैं तूने
ये सोच वो दर्द ना होते तो कुछ अपने ना मिले होते

हर दर्द से तू खुद उभर कर आया है, तूने खुद को मजबूत बनाया है।
खड़ा हो आइने के सामने और कह दे ये वक्त भी बदल जाएगा जनाब…।

(चरखा फीचर)

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply