• October 31, 2018

गरीब व असहाय लोगो की सेवा के लिए रैडक्रास सोसायटी- प्रदीप दहिया

गरीब व असहाय लोगो की सेवा के लिए रैडक्रास सोसायटी- प्रदीप दहिया

रेवाडी —-जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय,रेवाडी में चल रहे पाँच दिवसीय यूथ रैडक्रास ट्रेनिंग कैम्प का आज समापन हो गया।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि रैडक्रास के संस्थापक सर हेनरी डयूनॉट ने गरीब व असहाय लोगो की सेवा के लिए रैडक्रास की स्थापना की थी।

मानव कल्याण के लिए जो भी कार्य किये जाए वो कम है। आज के युवाओ में मानव सेवा व मानव कल्याण के प्रति जागरूकता पैदा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास की स्थापना का मुख्य उद्देश्य असहाय की समय पर मदद करना है।

यदि असहाय व गरीब व्यक्ति को समय पर मदद मिलती है तो उससे बडा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास संस्था गरीब व असहाय की समय-समय पर मदद करने के साथ-साथ रक्तदान, सडक सुरक्षा, स्वास्थ्य कैम्प, प्राथमिक उपचार जैसे कार्यो को गति प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि युवा देश की वो शक्ति है जो किसी भी कठिन से कठिन कार्य को सरलता से पूरा कर देती है। एडीसी ने बच्चों का आह्वान किया कि अध्ययन करते समय उस विषय की गहराई तक जाए तथा उसे समझे कि उसका अर्थ क्या है। उन्होंने बच्चों से आंतरिक सुरक्षा के बारे में प्रश्न किये तथा उनका जवाब सही न मिलने पर आंतरिक सुरक्षा के बारे में प्रकाश डाला।

श्री दहिया ने इस कैक्वप की फीडबैक देने के लिए बच्चों को कहा ताकि इस कैम्प में कोई कमी रह गई हो तो उसे भविष्य में दूर किया जा सकें।

श्री दहिया ने इस मौके पर बच्चों से अपने अनुभव भी सांझा किये। एडीसी ने इस अवसर पर बच्चो को एकता की शपथ भी दिलवाई तथा कैम्प में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र व छात्राओ को पुरस्कृत भी किया।

इस मौके पर रैडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन, प्रो. रेखा शर्मा ने बताया कि यूथ रैडक्रास कैम्प में प्राथमिक चिकित्सा, योग, नशे, महिला उत्थान, रक्तदान , सामाजिक गतिविधियों के बारे में औमप्रकाश गांधी, अधिवक्ता रणजीत सिंह, डॉ राकेश, डॉ नीतू, संदीपा, दीपक सैनी, उपासना गुप्ता आदि ने अपने-अपने विषय पर बच्चों को व्याख्यान दिये।

जिला रैडक्रास के सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि चेयरपर्सन प्रो. रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में यह पांच दिवसीय वाईआरसी लगाया गया जिसमें जिला के 20 महाविद्यालयो के पांच-पांच विद्यार्थियो तथा एक-एक काउंसलर ने भाग लिया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या पूजा खुल्लर, प्रवक्ता सुमन यादव, मितलेश, रवि हुड्डा, महेश्बर सिंह, सतीश, अशोक, अनिल, पवन प्रो. पुष्पा यादव, प्रो. कुसमलता, प्रो. रजनी, राजकुमार, सुजान सिंह उपस्थित थे।

Related post

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

 PIB Delhi——— 1 लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय पर कोई आय कर नहीं; इससे…
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये श्री शिवराज सिंह

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये…

बजट में विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है-…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस…

Leave a Reply