गरीब परिवारों को निःशुल्क एवं सामान्य परिवार को 500 रूपये में विद्युत कनेक्शन

गरीब परिवारों को निःशुल्क एवं सामान्य परिवार को 500 रूपये में विद्युत कनेक्शन

बिलासपुर, 16 नवंबर 2017———–गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क एवं सामान्य परिवार को 500 रूपये में विद्युत कनेक्शन लगाकर 50 रूपये किश्त में 10 माह में कनेक्शन देने की यह योजना महत्वपूर्ण है। उक्त बातें आज विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान ने मंगला ग्राम के धुरीपारा में सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का शुभारंभ करते हुए कही।

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री दीवान ने कहा कि सौभाग्य योजना गांव हो या शहर रोशन होगा ’’ हर घर’’ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना के तहत् निःशुल्क बिजली कनेक्शन दी जा रही है।

श्री दीवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के पूर्व बिजली का खम्भा लगवाना और कनेक्शन लेने में काफी दिक्कत होती थी। पर अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. सिंह द्वारा गरीबों एवं वचितों के लिए कई योजनायें संचालित की गई है। उन्होंने मंगला धूरीपारा के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख की घोषणा की।

कार्यक्रम में श्री विजयधर दीवान ने कहा कि ग्राम मंगला सौभाग्यशाली ग्राम है। जहां से जिले की महत्वपूर्ण सौभाग्य योजना की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब विकास धुरी में ग्राम मंगला अग्रणी होगा। इस अवसर पर श्री रजनीश सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद हमारा राज्य बिजली के मामले में अग्रणी है। यहां कटौती नहीं होती। छ.ग. में पर्याप्त बिजली उत्पादन हो रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती अलका ज्वाला सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह, सदस्य श्री दारा सिंह, राजेश सूर्यवंशी, तिलक साहू, ग्राम सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

श्री दीवान ने इस अवसर पर पर तीन घरों में बिजली कनेक्शन देने का प्रमाण पत्र वितरण किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply