गरीब को राहत पहुंचाना अन्त्योदय की भावना

गरीब को राहत पहुंचाना अन्त्योदय की भावना

जयपुर————शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अन्त्योदय की भावना के साथ लोक कल्याण के लिए कार्य कर रही है । सरकार का उद्देश्य है कि शोषित, पीड़ित एवं गरीब को उसकी जरूरत के वक्त मदद मिले। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।

श्री देवनानी ने गुरूवार को सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक वैवेकिक कोष के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 100 लोगों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के नेतृत्व में विभिन्न वर्गों के उन्नयन के लिए कल्याण्कारी योजनाएं शुरू की गई है। सरकार चाहती है कि आमजन की समस्याओं का निराकरण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से हो। हर क्षेत्र में योजनाओं को लागू कर लोगों को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्रान्तिकारी योजना है। इसके तहत 30 हजार से 3 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करवायी जा रही हैं। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में भी यह सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा निःशुल्क दवा एवं जांच आदि योजनाएं आमजन के लिए उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर उसके 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने तक 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

श्री देवनानी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाता है। पालनहार योजना, विधवा व विशेष योग्यजन के लिए पेंशन योजना, विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां आदि दी जा रही है। श्रम विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाओं के तहत श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा भी कई योजनाओं के तहत गरीब तबके के विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्घ कराने तथा उनके विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं में भी वृद्धि कर जीवन स्तर को बढ़ा रही है। अजमेर शहर में करोड़ों रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया है। पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रूपए के काम करवाए गए हैं। इसी तरह स्कूलों, सार्वजनिक भवनों, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए कार्य कराए गए है। कार्यक्रम को महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत, श्री नीरज जैन, श्री चन्द्रेश सांखला, श्री दीपेन्द्र लालवानी, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री योगेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply