गरीबों को एक रूपये किलों गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध— प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता

गरीबों को एक रूपये किलों गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध— प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता

भोपाल ———— राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है गरीबों को एक रूपये किलों गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्ष 2022 तक सभी पात्र आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने के सघन प्रयास किये जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने श्याम नगर में आज मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड वितरित करते हुए यह जानकारी दी ।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिका को कक्षा 6 में पहुँचने पर 2000, कक्षा 9 में 4000 और कक्षा 11 में पहुँचने पर 6000 रुपये दिये जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना में सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में कन्याओं का नि:शुल्क विवाह/निकाह करवाया जा रहा है। इनके खाते में 25 हजार रुपये भी जमा करवाये जाते हैं।

संबल योजना में शामिल परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भर रही है। इलाज का खर्च सरकार वहन कर रही है। पात्र परिवारों की महिलाओं को गर्भ धारण करते ही 4 हजार रुपये और प्रसव पर 12 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है।

दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये तथा अपंगता पर एक लाख रुपये सहायता दी जा रही है। अंत्येष्टि के लिए भी 5 हजार रुपये दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत असंगठित को अब बिजली का बिल सिर्फ 200 रुपये महीना ही लग रहा है।

कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply