गरीबों के लिए वरदान साबित होगी न्यूनतम आय योजना – अजय सिंह राहुल

गरीबों के लिए वरदान साबित होगी न्यूनतम आय योजना – अजय सिंह राहुल

सीधी(विजय सिंह) पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की “न्याय” न्यूनतम आय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना से भारत के 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे यानी कि लगभग 25 करोड़ नागरिक इस योजना से हर वर्ष लाभान्वित होंगे| उन्होंने कहा कि यह योजना देश के गरीबों के लिए वरदान साबित होगी|

श्री राहुल ने आज चुरहट विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बुढगौना , गोंडहा टोला, चोरगड़ी, बघवार, नैकिन, रघुनाथपुर में न्याय योजना से सर्वाधिक लाभांवित परिवारों से जनसंपर्क के दौरान कहाकि भारत की गरीब जनता को भरोसा है कि जिस तरह कांग्रेस की अगुवाई में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने सन 2008-09 में किसानों की 72 हजार करोड़ रुपए की कर्ज माफी की और हाल ही में जिस तरह से मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी की गई है | उसी तरह से देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा किया गया यह गरीब हितैषी वादा भी पूरा किया जायेगा |

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहां की यह बात सही है कि पिछले 5 सालों में हिंदुस्तान की जनता खासकर गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है | केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ना तो 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार का वादा पूरा किया गया और ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपए दिए गए |ऊपर से नोटबंदी तथा गलत ढंग से जीएसटी लगाकर अर्थव्यवस्था व गरीबों की कमर तोड़ दी |हर मोर्चे पर मोदी सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है |ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने हालातों के मद्देनजर यह फैसला लिया है कि हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को न्याय देने जा रहे हैं |यह न्यूनतम आय योजना हर गरीब को दी जा रही है |उन्होंने कहा कि हम यह बताते हुए प्रसन्नता और गर्व का अनुभव कर रहे हैं कि शायद ऐसी ऐतिहासिक योजना हिंदुस्तान तो छोड़िए पूरी दुनिया में कहीं और लागू नहीं की गई है|

उन्होंने कहा कि न्याय न्यूनतम आय योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष यानी कि 6 हजार रुपए महीने मिलेंगे |यह योजना शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए लागू होगी | इस योजना में पैसा सीधे लाभार्थी परिवार की महिला सदस्य के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा |लिहाजा यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक ठोस कदम साबित होगा|

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहां की यह योजना देश की गरीबी पर अंतिम प्रहार साबित होगी |गरीबी मिटाने के लिए यह कांग्रेस की “न्याय यात्रा “होगी| हम गरीब से न्याय करना चाहते हैं |कांग्रेस पार्टी गरीब से न्याय करना चाहती है| हम गरीब को आय देना चाहती है तथा गरीब विरोधी नरेंद्र मोदी का असली चेहरा भी जनता के बीच में लाना चाहते हैं|

उन्होंने कहा कि हम मोदी जी और भाजपा द्वारा किए गए तमाम विरोध के बावजूद देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी पूर्वर्ती गरीब हितैषी योजनाओं की तरह ही हम इस योजना को पूरा करने के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हम हर हाल में इसे लागू करके रहेंगे |

Related post

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक

 PIB Delhi ———-  अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की 353वीं शासी निकाय की बैठक 10 मार्च से 20…
स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री  प्रहलाद जोशी

स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है: श्री प्रहलाद जोशी

 पीआईबी ‌(नई दिल्ली)  उपभोक्ता  मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री…
अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’:  ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’: ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स)  20 साल की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महमूदा कहती हैं, “अगर हम सिर्फ़…

Leave a Reply