- October 5, 2020
गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी
बिजनौर, उत्तर प्रदेश:— 2020 – 2021 गन्ना पेराई सत्र जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, पश्चिमी यूपी के गन्ना किसानों ने स्टेट एडवाइजरी प्राइस (SAP) बढ़ाने की मांग की है। इतना ही नही किसानों ने लंबित बकाये की मांग को भी उठाया है।
उत्तर प्रदेश की मिलों के अब भी पिछलें सीजन का लगभग 8,700 करोड़ रुपये बकाया है। प्रदेश के गन्ना किसान 325 रुपये के स्थान पर 450 रुपये प्रति क्विंटल ‘एसएपी’ मांग रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आजाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा, हमने मांग की है कि ‘एसएपी’ 325 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। सिंह ने चेतावनी दी है की, आगामी पेराई सत्र शुरू होने से पहले 8,700 करोड़ रुपयों भुगतान और ‘एसएपी’ में बढ़ोतरी नही हुई तो राज्य में आंदोलन किया जायेगा।
दूसरी तरफ, मिलें पेराई शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसानों का कहना है की पिछले साल का गन्ना बकाया का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश में कुल 119 चीनी मिलें हैं। अधिकांश मिल अधिकारियों ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक मिल के संचालन की शुरुआत की अस्थायी तारीखें दी हैं।
(chinimandi.com)