- January 26, 2016
गणतंत्र दिवस : स्वतंत्रता सेनानियों/युद्ध विरांगनाओं का सम्मान – संतोष यादव (विधानसभा की उपाध्यक्ष)
झज्जर, 26 जनवरी झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से ओतप्रोत हो गरिमामय ढंग से मनाया गया। हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने जहांआरा बाग स्टेडियम परिसर में आयोजित 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरांत मुख्यातिथि श्रीमती यादव ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव और उपायुक्त अनिता यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं को सम्मानित किया और आपात काल के दौरान जेले गए व्यक्तियों व उनके आश्रितों को शुभ्र ज्योत्स्ना के तहत ताम्र पत्र देकर उनका मान-सम्मान किया गया। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने शहर के युद्ध स्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। समारोह में खेल , शिक्षा व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।
समारोह में अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलावासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश के गौरवमयी इतिहास में आज के दिन का विशेष महत्व है। हर वर्ष की भांति, आज हम देश का गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
देश के क्रांतिकारियों द्वारा किए गए लम्बे संघर्ष और शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने यह आजादी प्राप्त की है। सही मायनें में देश को वर्ष 1950 में आजादी मिली जब हमने 26 जनवरी को अपना संविधान लागू किया। इससे भारत को विश्व में जहां एक सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान मिली, वहीं लोगों को सामाजिक, धार्मिक , सांस्कृतिक तथा आर्थिक स्वतंत्रता के अधिकार भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाए गए संविधान को अपनाकर, हमने प्रगतिशील भारत का सपना संजोया था। हमने एक ऐसे देश की कामना की, जिसमें सभी धर्म, संप्रदायों व जातियों के लोग आपसी भाईचारे को कायम रखने में अपना योगदान दें।
श्रीमती यादव ने कहा कि भारत को विश्व में पहचान दिलाने में स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की विशेष भूमिका रही है। देश के नव निर्माण में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारत के विकास के लिए मात्र 20 महीने के कार्यकाल में कई जन-हितैषी योजनाओं का शुभारम्भ किया हैं। इन योजनाओं से आम आदमी के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान को अपनाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत’ की शुरूआत की है। देश में बेटियों के संरक्षण, संवर्धन तथा शिक्षण के लिए देशव्यापी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाया गया है। इसके फलस्वरूप आज हरियाणा में लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। पिछले 10 वर्षों में पहली बार प्रदेश का लिंगानुपात बढ़कर अब 1000 लड़कों पर 903 लड़कियां हो गया है।
विस उपाध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गांवों में 21 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना से चमत्कारी परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके तहत गांवों में बिलों की अदायगी में 80 फीसदी तक की वृद्धि हुई है, जिसके तहत झज्जर जिले में आज दरियापुर, लगरपुर, देवरखाना, लोहट, मुंडाखेड़ा, खातीवास, धौड़, मातनहेल व नीलोठी गांवों में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत बिजली की सप्लाई 12 घंटे से 15 घंटे दी जा रही है। यदि ये गांव सरकार द्वारा निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उनको 21 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी। ये सभी गांव बधाई के पात्र हैं। हरियाणा पावर डिस्कॉम द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान सौर ऊर्जा से 185 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी रखा है।
उन्होंने कहा कि देश के गरीब व कमजोर वर्ग के नागरिकों को बैंक खातों से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ शुरू की है। ‘जीरो बैलैंस’ में खोले जा रहे इन बैंक खाता धारकों को एक लाख रुपये की बीमा सुविधा भी दी जाती है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने भी बैंक खाते खोलने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। प्रधानमंत्री ने देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ाते हुए ‘वन रैंक, वन पैंशन’ योजना को लागू कर दिया है। देश के किसानों की समृद्धि के लिए ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को मंजूरी दी है।
देश में स्वदेशी व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया’ योजना की शुरूआत की है। ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘आदर्श ग्राम योजना’, सुशासन तथा विभिन्न बीमा योजनाओं को धरातल पर उतारा है। इसके अलावा, ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से देश की तस्वीर विश्व स्तर पर बदल रही है। इन योजनाओं से हरियाणा के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई नई ‘उद्यम प्रोत्साहन नीति-2015Ó के तहत आगामी 4 वर्षों में 4 लाख लोगों को रोजगार देने तथा एक लाख करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश सरकार नए उद्यमियों को प्रदेश में बनाए जाने वाले सामान को देशी व विदेशी बाजार उपलब्ध करवाने के लिए साधन भी मुहैया करवाएगी।
हरियाणा में ‘स्टार्ट-अप’ के तहत नए उद्योगों व निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष मार्च में ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स समीट’ आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा की मौजूदा सरकार ने केवल 15 महीने के थोड़े से समय में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के स्वप्न को पूरा करते हुए ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ के नारे से प्रदेश को एक श्रेष्ठï-राज्य बनाने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, बिजली, पानी, परिवहन, समाज कल्याण, उद्योग तथा आधारभूत संरचना व अन्य क्षेत्रों में अनेक अहम निर्णय लिए हैं। इतना ही नहीं सरकार ने बुजुर्गों के मान-सम्मान को बरकरार रखते हुए विभिन्न सामाजिक पैंशन योजनाओं के लिए ‘थारी पैंशन, थारे पास’ योजना शुरू की है। अब सभी प्रकार की पैंशन सीधी खातों में भेजी जाती है। नए साल पर इसी महीने से बुजुर्गों की पैंशन को बढ़ाकर 1400 रुपए कर दिया है।
प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों को नैतिक मूल्यों के प्रति जोड़े रखने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव कर रही है। इसी साल अप्रैल से राज्य के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से 11वीं कक्षा तक नैतिक शिक्षा की पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक से रूबरू करवाने के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी सिद्घांत पर सभी कॉलेजों में वाई-फाई सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल तथा अन्य वस्तुओं के आगमन एवं वितरण की पूरी सूचना अब आपको मोबाइल पर एसएमएस द्वारा मिलेगी। लोगों के जीवन स्तर में सुधार करते हुए 4 लाख से अधिक बीपीएल परिवार के लोगों को रसोई गैस उपलब्ध करवाई गई है।
हरियाणा सरकार जीरो टॉलरैंस की नीति पर काम कर रही है। इसके लिए तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कार्य को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए नई ऑनलाइन प्रणाली शुरू की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा के सभी जिलों में महिला पुलिस थाने खोले गये हैं। इनमें महिलाओं से जुड़े अपराधों की जांच केवल महिला कर्मचारियों द्वारा ही की जाती है। समारोह में जिले के विभिन्न विभागोंं की विकासात्मकता का संदेश देती झांकियों का भी प्रदर्शन हुआ।
बेटी बचाने और बेटी पढ़़ाने की दिशा में यादव बहनें बनी मिसाल
झज्जर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव तथा उपायुक्त अनिता यादव दोनों बहनें हैं। संयोग से गणतंत्र दिवस समारोह में श्रीमती संतोष यादव बतौर मुख्यातिथि झज्जर में शिरकत की। मंच से भी इस बात का जिक्र हुआ कि बेटी बचाने और बेटी पढ़़ाने की दिशा में यादव बहनें एक मिसाल हैं। गौरतलब है कि एक साधारण शिक्षक परिवार मा.भगवान सिंह के घर जन्मी बहनों ने अपने-अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है।
स्कूली बच्चों संग महावीर गुड्डू ने दी रंगारंग प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में लोक कलाकार महाबीर गुड्डू सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा रचित गीत का गायन आरईडी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
इन विद्यालयों की रही प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह में संस्कारम् पब्लिक स्कूल खातीवास, जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपी की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सासरौली, ब्रिगेडियर रण सिंह पब्लिक स्कूल दुजाना, सवेरा स्कूल झज्जर, डी.पी.एस.स्कूल दुजाना, एच.आर.ग्रीनफील्ड स्कूल झज्जर, आरईडी स्कूल छुछकवास, राकवमावि झज्जर द्वारा जहां देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी वहीं गांव नूना माजरा के रावमावि के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार के साथ योग का प्रदर्शन किया जाएगा।
परेड व मार्च पास्ट में स्कूली बच्चों के साथ पुलिस टुकड़ी ने किया कदमताल
झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर मार्च पास्ट व परेड का नेतृत्व डीएसपी राजीव ने किया। जिला पुलिस की टुकड़ी में पीएसआई जसबीर सिंह, महिला पुलिस की टुकड़ी में एसआई मुनेश देवी, होम गार्ड की टुकड़ी में एसआई राजेश कुमार, एनसीसी की टुकड़ी में यशपाल सिंह, स्काऊट की टुकड़ी में सुशील और गाइड की टुकड़ी में मनीषा प्लाटून कमांडर के रूप में नजर आई। वहीं रावमावि के विद्यार्थियों ने पीटी शो व राकवमावि झज्जर की छात्राओं ने डंबल शो में प्रतिभागिता दिखाई।
परेड व झांकी प्रदर्शन में ये रहे विजेता
झज्जर महिला पुलिस की टुकड़ी एसआई मुनेष देवी, झज्जर पुलिस की टुकड़ी पीएसआई जसबीर व राकवमावि की गाइड टुकड़ी मनीषा को क्रमश:पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला। झांकी प्रदर्शन में आयुष विभाग की झांकी प्रथम, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की झांकी द्वितीय व सर्व शिक्षा अभियान की झांकी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका एडीएसजे अरविंद नासिर, एडीएसजे शैलेंद्र सिंह व सिविल जज जोगेंद्र सिंह ने निभाई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, मुख्यातिथि संतोष यादव तथा उपायुक्त अनिता यादव के पिता भगवान सिंह, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व विधायक दरियाव सिंह राजौरा, राजेंद्र शर्मा सुनीता चौहान सहित अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, एसडीएम झज्जर पंकज सेतिया, सीटीएम संजय राय, आरटीए सचिव प्रदीप कौशिक, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआरओ ओपी गोदारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।