गणतंत्र दिवस समारोह स्थल से छात्र-छात्राओं व सह कर्मियों को भगाया

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल से छात्र-छात्राओं व सह कर्मियों को भगाया

सीधी (विजय सिंह )– गणतंत्र व स्वतंत्रता समारोह में तिरंगे के अपमान की घटनायें तो सुनने को मिलती रही हैं, किन्तु विद्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र समारोह में शामिल होने आये छात्रों व सह कर्मी शिक्षकों को अपशब्द का प्रयोग कर भगाने का एक मामला सीधी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलई का प्रकाश में आया है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलई में एक ही परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। 26 जनवरी को तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व शैक्षणिक सहित अन्य स्टाफ घ्वजारोहण के लिये प्रभारी प्राचार्य रोहणी प्रसाद त्रिपाठी का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने जब समारोह में माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व सह कर्मियों को देखा तो पहले उन्हे भगा दिया और बाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव सिंह बघेल को अपशब्दों के साथ जलील किया।

माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री बघेल ने गणतंत्र दिवस समारोह अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम स्थल से भगाने व अपने साथ हुये दुव्र्यवहार की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को दी है। लिखित सूचना पत्र में अपमानित छात्र-छात्राओं के भी हस्ताक्षर हैं।

अमूमन राष्ट्रीय पर्व पर शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यालय के अतिरिक्त अन्य ग्राम वासियों को आमंत्रित किया जाता है, सम्मान किया जाता है। किन्तु अमिलई विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं सहित सह कर्मियों को अपमानित कर उन्हें सार्वजनिक समारोह स्थल से भगाना क्या राष्ट्र प्रेम है ?

19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply