• January 25, 2017

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर तैयारियां पूरी -एसडीएम मनीषा शर्मा

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर तैयारियां पूरी -एसडीएम मनीषा शर्मा

बहादुरगढ़— शहर के रेलवे रोड स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम मनीषा शर्मा उपमंडल स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगी और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगी।

मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर पूर्ण ड्रेस रिहर्सल हुई जिसमें नायब तहसीलदार श्रीभगवान, बीडीपीओ रामफल सिंह, बीईओ मदनलाल चोपड़ा व प्राचार्य धर्मबीर शर्मा ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अंतिम रिहर्सल का जायजा लिया।

फाइनल रिहर्सल में नायब तहसीलदार श्रीभगवान ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण व भव्य ढंग से मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाली टीम के इंचार्ज को समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

गुरूवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट जिला पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की टुकड़ी, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी द्वारा किया जाएगा। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी शो व डंबल का आयोजन होगा। समारोह को भव्य व मनमोहक बनाने के लिए उपमंडल के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

विभिन्न विभागों की विकासात्मक पहलुओं को दर्शाती झांकियां भी गणतंत्र दिवस समारोह के दिन निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिप्रिय व गरिमामय पूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

मंगलवार को हुई फाइनल रिहर्सल में वैश्य आर्य कन्या स्कूल, आशा किरण स्पेशल स्कूल, बाल भारती स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हरदयाल पब्लिक स्कूल, राकवमावि जसौर खेड़ी, एस.आर.सेंच्यूरी स्कूल व रावमावि बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फूल ड्रेस रिहर्सल दिखाई जोकि गणतंत्र दिवस समारोह पर बेहतर ढंग से प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।

बादली उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में नायब तहसीलदार अजय कुमार ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply