• January 25, 2017

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर तैयारियां पूरी -एसडीएम मनीषा शर्मा

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर तैयारियां पूरी -एसडीएम मनीषा शर्मा

बहादुरगढ़— शहर के रेलवे रोड स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम मनीषा शर्मा उपमंडल स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगी और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगी।

मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर पूर्ण ड्रेस रिहर्सल हुई जिसमें नायब तहसीलदार श्रीभगवान, बीडीपीओ रामफल सिंह, बीईओ मदनलाल चोपड़ा व प्राचार्य धर्मबीर शर्मा ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अंतिम रिहर्सल का जायजा लिया।

फाइनल रिहर्सल में नायब तहसीलदार श्रीभगवान ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण व भव्य ढंग से मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाली टीम के इंचार्ज को समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

गुरूवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट जिला पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की टुकड़ी, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी द्वारा किया जाएगा। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी शो व डंबल का आयोजन होगा। समारोह को भव्य व मनमोहक बनाने के लिए उपमंडल के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

विभिन्न विभागों की विकासात्मक पहलुओं को दर्शाती झांकियां भी गणतंत्र दिवस समारोह के दिन निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिप्रिय व गरिमामय पूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

मंगलवार को हुई फाइनल रिहर्सल में वैश्य आर्य कन्या स्कूल, आशा किरण स्पेशल स्कूल, बाल भारती स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हरदयाल पब्लिक स्कूल, राकवमावि जसौर खेड़ी, एस.आर.सेंच्यूरी स्कूल व रावमावि बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फूल ड्रेस रिहर्सल दिखाई जोकि गणतंत्र दिवस समारोह पर बेहतर ढंग से प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।

बादली उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में नायब तहसीलदार अजय कुमार ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply