• January 26, 2015

गणतंत्र दिवस : ध्वजारोहण- जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा

गणतंत्र दिवस : ध्वजारोहण- जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा

 प्रतापगढ़, 26 जनवरी /प्रतापगढ़ जिले भर में 66वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी नंदलाल मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 26 jan 2015 (11)26 jan 2015 (6)

 समारोह में जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं और उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से 34 जनों को प्रशंसा पत्रा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। मीणा ने मार्च पास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली टुकड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन किया। स्कूली छात्रा-छात्राओं ने डम्बल्स प्रदर्शन और छात्राओं ने लेजियम प्रदर्शन कर मन मोह लिया।26 jan 2015 (2)

 समारोह में राज्यपाल का संदेशवाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव ने किया। समारोह का संचालन चन्द्रप्रकाश द्विवेदी एवं श्रीमती मनोज जैन ने किया। राष्ट्रगान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने किया।

 समारोह में जिला कलक्टर रतन लाहोटी, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा,  अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक विजयसिंह नाहटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, तहसीलदार विनोद मल्होत्रा सहित क्षेत्राीय जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारीगण, मीडियाकर्मी, गणमान्य प्रबुद्धजन, नागरिकगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

                                           देशभक्ति के रंगों ने मन मोहा

समारोह में प्रस्तुत देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक समूह नृत्यों ने मनोहारी रंग बिखेरा। rajइनमें आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर्वोदय बाल विद्या मन्दिर, मयूर इन्टरनेशनल माध्यमिक विद्यालय, सेंट पॉल माध्यमिक विद्यालय, एपीसी स्कूल एवं महिला शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय के विद्यार्थी समूहों की ओर से प्रस्तुत समूह नृत्यों ने मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने समूह समूह गान पेश कर देश के लिए समर्पण का पैगाम दिया। सामूहिक नृत्य में मयूर इंटरनेशनल स्कूल का बालक जितेन्द्र सुथार विशेष आकर्षण रहा। नन्हें से बच्चे ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तारीफ बटोरी।

                                                        मार्चपास्ट ने किया मंत्रा मुग्ध

जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित शहर के विभिन्न माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों  के छात्रा-छात्राओं की मिली-जुली टुकड़ियों की सधी हुई कदमताल के साथ हुए मार्चपास्ट ने सभी को मुग्ध कर दिया।

 मार्च पास्ट में बेहतर प्रस्तुति के लिए आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, एकलव्य बालिका माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा एमबीसी व एनसीसी की परेड़ टुकड़ी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

कलक्टर लाहोटी ने प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय में फहराया तिरंगा

प्रतापगढ़, 26 जनवरी/प्रतापगढ़ जिला मिनी सचिवालय में गणतंत्रा दिवस पर सोमवार को प्रातः साढ़े आठ बजे आयोजित समारोह में जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस टुकड़ी की सलामी ली।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा, अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक विजयसिंह नाहटा सहित जिला कलक्ट्रेट में संचालित कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। जिला मुख्यालय पर स्थित सभी सरकारी कार्यालयों पर संबंधित कार्यालयाध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply