- December 9, 2015
गक्केन होल्डिंग समूह के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ विधानसभा में जापान के गक्केन होल्डिंग समूह के प्रतिनिधि-मंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान से समूह के बिजनेस हेड श्री नुमाटा सन, बिजनेस मैनेजर श्री अराईसन और चीफ विजनेरी ऑफिसर श्री राजेश यू पण्ड्या ने मुलाकात की। समूह ने प्रदेश में मूल्य आधारित शिक्षा और कौशल उन्नयन के क्षेत्र में कार्य करने का प्रस्ताव दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समूह के प्रस्ताव का परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा के लिए काम कर रही है। प्रदेश में कौशल उन्नयन मिशन चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं में कौशल वृद्धि के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं।
बताया गया कि जापान के टोक्यो स्थित गक्केन समूह करीब 70 वर्ष पुरानी कम्पनी है। जिसने नैतिक शिक्षा पर आधारित शैक्षिक कार्यक्रम तैयार किए हैं। कार्यक्रम में कक्षा एक से नौ तक के बच्चों के लिए पुस्तकें तथा शिक्षक मेन्यूअल तैयार किए गए हैं। मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, आयुक्त स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी और मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे।