- April 2, 2017
ख्वाजा साहब का 805 वां उर्स–प्रधानमंत्री की ओर से चादर श्री मुख्तार अब्बास नकवी
जयपुर————— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शनिवार को प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805 वें उर्स के दौरान दरगाह में चादर पेश की गई। देश में शांति, सौहार्द एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा के संदेश के साथ अकीदत के फूल चढ़ाए गए।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से चादर पेश की। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से गरीब नवाज से पूरे देश में शांति, सौहार्द एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा की दुआ मांगी। उनके साथ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीन पठान, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री अबू बकर नकवी तथा पूर्व अध्यक्ष श्री सलावत खां आदि ने भी मजार शरीफ पर फूल चढ़ाए। श्री नकवी ने बुलन्द दरवाजे पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि-
‘‘ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर विश्व-भर में उनके अनुयायियों को शुभकामनाएं और बधाई।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, भारत की महान आध्यात्मिक परंपरा के प्रतीक हैं। गरीब नवाज ने मानवता की सेवा का जो परिचय दिया है, वह निश्चय ही आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।
आने वाले वार्षिक उर्स के सफल आयोजन के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
इस दौरान अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोईन हुसैन चिश्ती, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष श्री शेख अली एवं खादिम अब्दुल बारी चिश्ती ने श्री नकवी की दस्तार बंदी तथा सभी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान, मेला मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द कुमार सैंगवा, श्री अरविन्द यादव एवं श्री कंवलप्रकाश भी उपस्थित थे।
—