खेल जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने किया स्पिनी में निवेश

खेल जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने किया स्पिनी में निवेश

मुम्बई———— : सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए अग्रणी फुल स्टैक ऑनलाईन-टू-ऑफलाईन रीटेल प्लेटफॉर्म स्पिनी ने भारतीय खेल जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की है। सचिन कंपनी के सामरिक निवेशक और मुख्य ब्राण्ड एंडॉर्सर हैं। मास्टर ब्लास्टर के साथ यह साझेदारी स्पिनी की यात्रा में एक और अध्याय है, जो युवा भारतीयों के लिए कार की खरीद-बिक्री के अनुभव को आसान बनाकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सचिन तेंदुलकर को लगातार सबसे ज़्यादा इंटेग्रिटी के साथ सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देने के लिए जाना जाता रहा है। इन्हीं मूल्यों के साथ युवा भारतीयों को प्रेरित करने के प्रयास में स्पिनी ने युनिवर्सल रोल मॉडल को चुना है, जो अपने परफोर्मेन्स, प्रत्यास्थता और निरंतर सुधार के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं।

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा, ‘‘हमारा देश युवा हो रहा है और हमारी महत्वाकांक्षाएं बड़ी होती जा रही हैं। आज के उद्यमी ऐसे समाधान बनाते हैं जो इन महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकें। स्पिनी के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है- एक ऐसी टीम जो सही तरीके से आधुनिक समाधानों का निर्माण करती है। टीम ने अपने कारोबार में उत्कृष्टता को हासिल करने के लिए भरोसे, पारदर्शिता और अखंडता जैसे मूल्यों को अपनाया है। अब मैं भी इस परिवार का हिस्सा हूं और आशा करता हूं कि एक साथ मिलकर हम हर दिन पहले से और बेहतर करेंगे।’

#स्क्वैड स्पिनी के कैप्टन और निवेशक के रूप में सचिन तेंदुलकर का स्वागत करते हुए नीरज सिंह, संस्थापक और सीईओ ने कहा, ‘‘उनका जीवन और उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प और पक्के इरादे के साथ चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को दर्शाती है। हम भी अपने हर काम में इन्हीं क्षमताओं को शामिल करना चाहते हैं, स्पिनी सही मायनों में उपभोक्ताओं को वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है। हम स्क्वैड स्पिनी के नए कैप्टन सचिन रमेश तेंदुलकर को पूरी गर्मजोशा से स्वागत करते हैं।’

इसी साल, ब्राण्ड ने पीवी सिंधु के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जो स्पिनी के मूल्यों में भरोसा करती हैं और इन्हें समर्थन देती है, जिन्होंने इसी दृढ़ता के पथ पर आगे बढ़ते हुए शानदार सफलता हासिल की है। आने वाले साल में स्पिनी के उपभोक्ताओं के साथ, स्क्वैड स्पिनी के कैप्टन एक बिलियन कारों के सपने को पूरा करने की महत्वाकांक्षा के साथ मार्केटिंग इनीशिएटिव्स की सीरीज़ का नेतृत्व करेंगे।

संपर्क
अभिषेक वर्मा
Mumbai,Adfactors PR
M: +91 7355759359
T: 022 6757 4444; Ext: 000

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply