• December 25, 2016

खेलो से भाईचारा बढ़ता है- मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

खेलो से भाईचारा बढ़ता है- मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

बादली/झज्जर (पत्रकार गौरव शर्मा)—जिला झज्जर के गांव लाडपुर में कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा अपनी खेल नीति के बल पर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए बोले कि खेल स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है और आज हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर हमें गौरवांवित कर रहे हैं। 1

कृषि मंत्री धनखड़ शनिवार को बादली में आयोजित फुटबाल खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों को दिए अपने संदेश में बोल रहे थे। उन्होंने फुटबाल खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। श्री धनखड़ ने गांव लाडपुर में आयोजित कुश्ती खेल स्पर्धा में भी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हो प्रतियोगिता के विजेता रहे पहलवानों को सम्मानित किया।

ऐसे में हमारे खिलाडिय़ों ने भी प्रदेश सरकार का मान-सम्मान रखते हुए ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक हासिल किए है उन्होंने कहा सोच को सामने रखते हुए खेल स्पर्धाओं में भाईचारा कायम रखते हुए खेलना चाहिए।

फिल्म जगत में भी खिलाडियो का नाम- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने खेल स्पर्धाओं में जहां हरियाणा का नाम रोशन किया है वहीं अब मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री भी हरियाणावी खिलाडिय़ों की दीवानी हो गई है। सुल्तान व दंगल फिल्म इसी का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए लाभदायक है।

इस अवसर पर गुरूग्राम जिला परिषद चैयरमैन कल्याण सिंह चौहान, बादली ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अमित छनपाडिय़ा,मास्टर रणबीर सिंह गुलिया, कृष्ण गुलिया, सुनील गुलिया, अरविंद गुलिया, महेन्द्र गुलिया,सुखबीर नम्बरदार,काला प्रधान,विनोद प्रधान व
लाडपुर अखाडा संचालक लीलू पहलवान आदि मौजूद रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply