खेलों को बेहतर संसाधन हमेशा प्रोत्साहित करते है – मंत्री श्री पटवारी

खेलों को बेहतर संसाधन हमेशा प्रोत्साहित करते है – मंत्री श्री पटवारी

खेल मंत्री श्री पटवारी ने अनोखे तरीके से 29वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर कयाकिंज-कनोईंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

श्री पटवारी ने पहले फ्लेग ऑफ कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। उसके पश्चात् स्वयं कयाकों के साथ k4 बोट मे बैठकर छोटी झील मे कयाकिंग करी।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन हमेशा प्रोत्साहित करते है। खिलाड़ी अपने मन और शरीर को तपाकर पदक अर्जित करता है। इसलिये सरकार का कर्तव्य है कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराए।

श्री पटवारी आज यहाँ छोटे तालाब में आयोजित 29वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर कयाकिंग-कनोईंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे थे। प्रतियोगिता में 17 राज्यों के करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

खेल मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में वाटर स्पोटर्स की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होने इंदौर के बिलावली तालाब को भी वाटर स्पोर्ट्स के लिए उपयोगी बनाने में सहयोग देने की बात कही।

छोटे तालाब मे कयाकिंग-कनोईंग के खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थित जिम का निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply