- July 28, 2018
खेलकूद प्रोत्साहन योजना में 11 कॉलेजों को लगभग 34 लाख आवंटित
भोपाल :(दुर्गेश रायकवार)—खेलकूद प्रोत्साहन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 11 शासकीय महाविद्यालयों को 33 लाख 95 हजार 930 रुपये की राशि आवंटित की गई है। बैतूल के शासकीय महाविद्यालय मुलताई, नरसिंहपुर के शासकीय पी.जी. महाविद्यालय गाडरवाड़ा, शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत महाराजा माधव राव सिंधिया महाविद्यालय कोलारस और टीकमगढ़ के शासकीय महाविद्यालय पलेरा को क्रमश: 4-4 लाख रुपये की राशि दी गई है।
भोपाल के शासकीय आदर्श मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, कटनी के शासकीय महाविद्यालय बरही और रायसेन के शासकीय महाविद्यालय सिलवानी को 3-3 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। दमोह के शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय और शहडोल के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जयसिंहनगर को ढाई-ढाई लाख रुपये की राशि दी गई है। छिन्दवाड़ा के राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय को 3 लाख 50 हजार और इंदौर के शासकीय संस्कृत महाविद्यालय को 45 हजार 930 रुपये की राशि आवंटित की गई है।