• October 16, 2018

खेतों में पराली न जले, गांव में ठीकरी पहरे शुरु— – डीसी डॉ. आदित्य दहिया

खेतों में पराली न जले, गांव में  ठीकरी पहरे शुरु— – डीसी डॉ. आदित्य दहिया

करनाल———-उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि किसान खेतों में पराली न जलाएं इसकी जानकारी के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं और सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे ठीकरी पहरा को अमल में लाने के लिए संबंधित गांव के चौकीदार, नम्बरदार को नोटिस दें। यदि किसी खेत में पराली के अवशेष जलाए जाते हैं तो उसकी एफआईआर दर्ज करें।

उपायुक्त ने बरास व सिंगड़ा गांव के खेतों में पराली के अवशेष जलाने की जानकारी न देने पर इन गांव के पटवारी को चार्जशीट करने के लिए संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय विभागीय कोर्डिनेशन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने खेतों में पराली जलाने पर सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए हैं इसके बावजूद भी अधिकारी लापरवाही करते हैं, संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को यह भी नहीं पता कि किस खेत में अवशेष जल रहे हैं। सैटेलाईट के माध्यम से अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है इसके बावजूद भी चालान नहीं हो रहे हैं।

उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि अधिकारी सजग नहीं होंगे तो तहसीलदार व बीडीपीओ पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में 160 धान काटने की मशीनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिन पर एसएमएस लगा हुआ है, जिस खेत में बिना एसएमएस के मशीन धान की कटाई करती है उसका भी चालान किया जाएगा।

अंत्योदय सरल स्कीम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी सजग रहें, अपने कार्य में तीव्रता लाएं, लोगों को दी जाने वाली सेवाओं का समय पर निपटान करें और उसकी फीडबैक भी मुख्यालय को एप्प के माध्यम से दें।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय के पास हर अधिकारी व कर्मचारी के कार्य की जानकारी हैं, सभी अधिकारी सजग रहें। उन्होंने कहा कि हरपथ के तहत सडक़ों पर होने वाले गड्ढों का भराव तुरंत करना है यदि कहीं पर गड्ढा है उसकी तुरंत फोटो खींचकर भेजें तथा सडक़ बनाने के लिए जो टैंडर हो चुके हैं उन पर तुरंत कार्य शुरू करें।

समीक्षा बैठक में माईनिंग ऑफिसर ने बताया कि इस माह में 30 केस माईनिंग के पकड़े गए जिससे 8 लाख 57 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अवैध माईनिंग में करीब 16 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply