- October 25, 2015
खेतड़ी में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण
जयपुर – राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के दल द्वारा शुक्रवार को खेतड़ी में श्री ऊॅं डाइग्नोस्टिक सेन्टर पर छापा मारकर केन्द्र संचालक अवधेश कुमार पाण्डे व रवि सिंह को अन-रजिस्टर्ड पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए मशीन सहित रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी एवं विशिष्ठ शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य श्री नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार अवधेश कुमार पाण्डे व उसके साथी रवि सिंह, सिंघाना, खेतड़ी व बुहाना के इलाके में अन-रजिस्टर्ड पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से मोटी रकम लेकर गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ भ्रूण का लिंग बताने का कार्य कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के अपराध शाखा के उप निरीक्षक श्री विक्रम सेवावत व कान्सटेबल श्री नेतराम को वहॉ भेजकर रैकी करने को निर्देशित किया। शुक्रवार को खेतड़ी में अवधेश कुमार पाण्डे की ऊॅं डायग्नोस्टिक केन्द्र पर अवधेश कुमार पाण्डे व उसके साथी रवि सिंह को अवैध रूप से अन-रजिस्टर्ड पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पाण्डे के कब्जे से पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन व 15 हजार रुपये की राशि नगद तथा रवि सिंह से राशि 5 हजार 700 रूपये नगद बरामद किये गये। इन दोनों को जयपुर लाकर पीबीआई थाने को सुपुर्द कर गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को न्यायालय में पुलिस पुछताछ के लिए 3 दिन का रिमाण्ड भी मिल गया।
श्री जैन ने बताया कि अवधेश कुमार पाण्डे के अजन्ता डायग्नोस्टिक सेन्टर पर सितम्बर 2014 में राज्य निरीक्षण दल द्वारा पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त की गयी थी तथा पीसीपीएनडीटी नियमों के उल्लघन पर पाण्डे का पीसीपीएनडीटी रजिस्ट्रेशन निरस्त कर उसके खिलाफ पीसीपीएनडीटी न्यायालय, जयपुर में परिवाद दायर किया गया था।
मिशन निदेशक, एनएचएम ने बताया कि इन गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण में सम्मिलित कई और व्यक्तियों के नाम उजागर होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गत एक माह के दौरान अवेध भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने वालों की भी जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्घ भी नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।