खूंखार इस्लामिक स्टेट पर हमला जारी —- क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव

खूंखार इस्लामिक स्टेट पर हमला जारी —- क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव
 (डेकन हेराल्ड ) –   रसियन रक्षा मंत्री ने कहा है की सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकाना पर 20 वार  सैन्य आक्रमण और प्रथम चक्र में   8 वार हवाई आक्रमण  किया गया है । thump
 
 इस हमले में  अतिवादी समूह के साथ आतंकवादी नियंत्रण कक्ष और कामंड पोस्ट की  वरीयता दी गई है। सीरिया के पहाड़ी क्षेत्र पूर्णरूपेण बर्वाद हो गया है। 
 
मंत्री ने 46 सेकेण्ड का वीडियो फूटेज जारी किया है जिसमें दर्जनों बार स्थल और विभिन्न क्षेत्रों  में लक्ष्य करते हुए दिखाया गया है। 
सीरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता  इगोर  कोनशेंकोव  के अनुसार   सीरियाई सैनिक द्वारा हवाई सर्वेक्षण से उपलब्ध डाटा के आधार पर यह हमला सीरिया के एयरबेस कैम्प से किया गया है।  अड़ोस- पड़ोस के आम नागरिको का  लक्ष्य करके कोई हथियार का उपयोग नहीं किया गया।
क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव का बार- बार कहना   है की – यह केवल सीरियन सैनिक द्वारा रक्षात्मक अभियान के विरुद्ध रसियन हवाई हमला अस्थाई है।

Leave a Reply