खुले में शैाच न जाने की शपथ — डीएम नेहा शर्मा

खुले में शैाच न जाने की शपथ — डीएम नेहा शर्मा

फिरोजाबाद (विकासपालीवाल )———— ब्लाक शिकोहाबाद के 12 चयनित ग्रामों में से ग्राम अंगदपुर पहुंचकर डीएम नेहा शर्मा ने ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा सीडीओ प्रभांशु श्रीवास्तव के साथ ग्राम अंगदपुर जितनी हमारी संख्या उतने हमारे पेड़ कार्यक्रम के अंतर्गत पहुंची। 1

उन्होंने यहां पर हवन कर आहुति देते हुए कहा कि जो भी संकल्प पेड़ लगाने का इच्छुक हो वह 5 फुट का गड्ढा खोदकर तैयार रखें उन्हें उनकी इच्छानुसार पॅाच फुट से अधिक लंबाई का पौधा लगाने को दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे खुले में शौच न जायें।

ग्रामीण अपने घरों में शौचालय बनवायें। इस अवसर पर चयनित अन्य ग्रामों में फतेहपुर कर्खा, करनपुर, जाफराबाद, नगला बाजदार, नगला ऊमर, नावली, मोहम्मदपुर लभौआ, नगला बलुआ, निजामपुर गढ़ूमा, नगला सैंदलाल, आसदेवपुर नूरपुर शामिल हैं।

कार्यक्रम में बीडीओ पीएन यादव, ग्राम विकास अधिकारी, कुशलपाल सिंह, ब्लाक समन्वयक जीशान अली, लेखपाल आदि मौजूद थे।

स्वच्छता संदेश—- पर्यावरण मित्र जागरूकता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन हिन्द परिसर में किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एवं तम्बाकू निषेध कमेटी के सदस्यों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पर्यावरण मित्र कैप, हरित कलश एवं जूट बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजर उल-वासै ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी एवं नगरपालिका ईओ का बैजयन्ती माला पहनाकर स्वागत किया गया। 3

जिलाधिकारी ने खाद क्षेत्र का विजिट किया जिसमें कृषि विशेषज्ञ आयुष भूषण ने किचिन वेस्ट एवं अन्य कचरे से तैयार होने वाली खाद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा गुडहल के पौधे रोपित किये गये साथ ही जैविक उत्पाद एवं स्वच्छता ई-कार्ड प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि 1 अप्रैल को स्वच्छता के ऊपर एक गोष्ठी की थी जिसमें पर्यावरण मित्र टीम के सदस्य भी उपस्थित थे परन्तु मुझे यह आशा नहीं थी कि पर्यावरण मित्र टीम उस गोष्ठी को एक आंदोलन में बदल देगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने घोषणा की कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर हम शिकोहाबाद नगर में 5 हजार डस्टविन बांटेगे तथा इस जागरूकता अभियान को और गति देंगे। कार्यक्रम में डाॅ. ए.के. आहूजा, डाॅ. रजनी यादव, श्री अरविन्द तवारी, डाॅ. चन्द्रवीर जैन, डाॅ. डी.पी. सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ, लक्ष्मीनारायण यादव, रामप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज शर्मा, आर.एस. यादव, आर.सी. गुप्ता, आर.एन.यादव उपस्थित रहे।

संचालन दीपक औहरी ने किया तथा मोहित जादोंन, आयुष भूषण का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply