• August 28, 2018

खुला दरबार-98 शिकायतें–सरकार के दिशानिर्देश पर ही बीपीएल का सर्वे–उपायुक्त सुमेधा कटारिया

खुला दरबार-98 शिकायतें–सरकार के दिशानिर्देश पर ही बीपीएल का सर्वे–उपायुक्त सुमेधा कटारिया

पानीपत ——- उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने रात्रि गांव राजाखेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय खुले दरबार एवं रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इन खुले दरबारों का असली मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को योजना के तहत लाभ प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की अंतोदय की भावना को आगे बढाने के लिए ये खुले दरबार आयोजित किए जा रहे हैं। खुले दरबार में कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकतर का उन्होंने मौके पर ही समाधान किया तथा शेष शिकायतें संबंधित विभागों के अधिकारियों के सुपुर्द करते हुए इनका जल्द हल करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में जो परिवार अभी तक रसोई गैस कनैक्शन से वंचित हैं वे खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दें।

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पूरी तरह से मुफ्त दिया जाता है। इसके लिए कैम्प लगाकर भी पात्रों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन पात्र परिवारों को इसके तहत कवर किया जाए।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने गांव कुटानी में ट्रांसफार्मर की लाईन काटने की सुविधा नही होने की शिकायत पर कहा कि यह बहुत गम्भीर मामला है, इसे प्राथमिकता पर हल किया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देश पर ही बीपीएल का सर्वे किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने कहा कि गांव में असामाजिक तत्वों को न पनपने दें। कोई भी ऐसा व्यक्ति जो माहौल बिगाडऩे की कौशिश करे, उसकी सूचना पुलिस को दें।

अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह यादव ने सक्षम योजना व अन्य योजनाओं से सम्बंधित लोगों को जानकारी दी।

इस अवसर पर उपायुक्त सुमेधा कटारिया व अन्य अधिकारियों ने खुले दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया और विभागों की योजनाओं की जानकारी भी ली। इस मौके पर सीटीएम शशी वसुन्धरा, डीडीपीओ रूपेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply