धारा 309 खत्म : आत्म हत्या अपराध की श्रेणी से बाहर

धारा 309 खत्म : आत्म हत्या अपराध की श्रेणी से बाहर

नई दिल्ली –  आत्म हत्या  की कोशिश को सरकार अपराध की श्रेणी से बाहर करने जा रही है। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी आज संसद को दी। मंत्रालय के मुताबिक सरकार इससे जुड़ी धारा 309 खत्म करेगी। लॉ कमिशन की एक रिपोर्ट है जिसमें सिफारिश की गई है कि आईपीसी की धारा 309 जिसे आत्महत्या की कोशिश माना जाता है। ये पहले अपराध की श्रेणी में आता था अब लॉ कमिशन ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि इसे अपराध की श्रेणी में नहीं माना जाना चाहिए।

कानून व्यव्स्था राज्यों का सब्जेक्ट होती है, इस मामले में 18 राज्यों ने और 4 केंद्रशासित राज्यों ने अपनी सिफारिश केंद्र को भेजी थी उसी के आधार पर लॉ कमिशन ने ये रिपोर्ट दी है। ये जानकारी गृहमंत्रालय द्वारा आज राज्यसभा में दी गई है।

वैसे इस कानून को हटाने की कोशिश काफी पहले से हो रही था। 1978 में आईपीसी संशोधन बिल राज्यसभा में पास हो गया, जिसके जरिए सेक्शन 309 को खत्म किया जाना था। लेकिन इससे पहले कि यह बिल लोकसभा में पहुंचता, संसद भंग कर दी गई और बिल पास न हो सका।

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply