• November 26, 2015

खान, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

खान, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

जयपुर -प्रदेश के खान, वन एवं पर्यावरण  राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि समाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं व भामाशाहों से समन्वय स्थापित कर र्वषा ़ऋतु के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करवाने के लिए र्काय योजना तैयार करें।
बुधवार को दौसा स्थित सॢकट हाऊस में खान, वन एवं र्पयावरण विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये खान, वन एवं र्पयावरण राज्यमंत्री ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए संचालित अभियान के दौरान लगभग 80 प्रतिशत अवैध खनन पर नियन्त्रण किया जा चुका हैं। तथा अभियान के दौरान लगभग 18 करोड़ रूपये की राजस्व आय अॢजत की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालो को चिन्हित कर मुख्य धारा से जोडऩे के प्रयास किये जायेगे, ताकि सरकार को वैध खनन के माध्यम से और अधिक आय मिल सके। खान मंत्री ने बताया कि दौसा जिले में चालू वित्तीय र्वष के दौरान 12 करोड़ 88 लाख के लक्ष्य के लिए अब तक 3 करोड़ 90 लाख रूपये की राजस्व आय अॢजत की गई है। उन्होंने अधिकारियों को र्निदेश दिये कि माह र्माच 2016 से र्पूव शत प्रतिशत उपलब्धिया अॢजत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में 104 चेजा पत्थर, 2 र्माबल व 13 सिलकन सेण्ड, सोप स्टोन के अप्रधान खनिज पट्टे जारी किये गये हैं अवैध खनन में अब तक 130 प्रकरण र्दज कर 42 लाख से अधिक की आय अॢजत की गई है।
खान,वन एवं र्पयावरण राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के तहत अधिक से अधिक एनिकट र्निमाण के लिए प्रस्ताव बनावकर प्रेषित करें। उन्होंने उपवन संरक्षक से कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वन भूमि पर व विद्यालयों व सरकारी र्कायालयों के परिसर आदि में पौधारोपण करवाने के लिए र्काय योजना तैयार करें, तथा सभी प्रकार के पौधे तैयार करवाने की व्यवस्था करावे। उन्होंने बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणा, सुराज संकल्प , स्टेट प्लान, विशेष परियोजनाओं में नार्बाड ,वृक्षारोपण एवं वनीकरण वन्य जीव योजनाए ,महानरेगा, ग्राम व ग्राम पंचायतें गोद लेने ,वन भूमि पर अतिक्रमण ,वन अपराध, अवैध खनन आदि की समीक्षा करते हुये आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धिया अॢजत करने के र्निदेश दिए ।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री शंकर लाल र्शमा ने कहा कि वन एवं र्पयावरण की सुरक्षा के लिए मेरी पूरी टीम सदैव तैयार हैं। अधिकारी पारदॢशता के साथ काम करें व आमजन में वनों के प्रति चेतना जागृत करे। विधायक ने बाणगंगा नदी से मिट्टी के उठाव पर वन व खान निभाग द्वारा की जा रही र्कायवाही पर नाराजयगी व्यक्त करते हुय राज्य मंत्री से मिट्टी के उठाव की छूट देने का आग्रह किया। इस पर राज्य मंत्री ने अधिकारियों को र्निदेश दिये कि बाण गंगा से मिट्टी उठाने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की र्कायवाही नहीं करे।
बैठक में उपवन संरक्षक पी. एम. सेवदा , खनिज विभाग के सहायक अभियन्ता आर. एन. संगल व राजस्थान स्टेट पोल्यून र्बोड के अधिकारी ने विभागीय गतिविधियों के बारे में र्पूण जानकारी दी । बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र र्शमा, उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। खान एवं वन एवं र्पयावरण राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने सॢकट हाऊस में प्रेस को संबोधित करते हुये विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों एवं अॢजत उपलब्धियों की जानकारी दी ।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply