- December 5, 2015
खादी के विकास से राज्य में रोजगार के अवसर – मुख्यमंत्री
जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि खादी एक अद्भुत और जीवन्त उद्योग है। डिजाइन और फैशन के साथ-साथ इसमें रोजगार के हजारों अवसर पैदा करने की क्षमता है। ‘हैण्डमेड इन राजस्थान’ के माध्यम से हम इस दिशा में बढऩे का प्रयास कर रहे हैं।
श्रीमती राजे शुक्रवार शाम को होटल क्लाक्र्स आमेर में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘राजस्थान विरासत सप्ताह’ के दूसरे दिन ‘हैण्डमेड इन राजस्थान’ फैशन शो के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मशहूर बांग्लादेशी डिजाइनर बीबी रसेल के साथ मिलकर राजस्थान सरकार ने कुछ वर्ष पहले ‘खादी : फैशन फॉर डवलपमेंट’ प्रोजेक्ट शुरू किया था। अब इसके अगले चरण में ‘हैण्डमेड इन राजस्थान’ कार्यक्रम हाथ में लिया है। इसमें बुनाई से लेकर डिजाइन, पहनावे के तौर-तरीके और फैशन तक का प्रोत्साहन करना शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय बुनकरों और कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना भी है।
फैशन शो के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष मॉडल्स ने जानी-मानी फैशन डिजाइनर रितु कुमार, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर श्री मोहम्मद यासीन अंसारी, बगरू प्रिंट के विशेषज्ञ और पद्मश्री श्री रामकिशोर डेरेवाला, बैंगलुरू के फैशन स्टोर नेचर एले की तारा असलम एवं नैना सतीश, डिजाइन ओएसिस के श्री मनीष सक्सेना, मध्य प्रदेश के श्री आसिफ शाह, दिल्ली की पूजा आर्या, सांगानेर के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री अवधेश कुमार पाण्डेय और मुम्बई के फैशन विशेषज्ञ श्री हेमन्त त्रिवेदी द्वारा डिजाइन किये गये आकर्षक परिधान पेश किये। मुख्यमंत्री ने डिजाइनरों, कारीगरों और मॉडल्स का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव लघु उद्योग श्री राजीव स्वरूप, फैशन क्षेत्र के जानी-मानी हस्तियां जैसे बीबी रसेल, खादी विशेषज्ञ पद्मभूषण श्री राजीव सेठी, श्री मार्तण्ड सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
—